दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने स्कूल प्रबंधन समिति के साथ की बैठक

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला ले चुके या एडमिशन से वंचित गरीब तबके के छात्रों की मदद के लिए स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) सेल का गठन किया गया है. जिसमें ऐसे करीब 2 लाख बच्चों की पहचान करने की जरूरत पर बल दिया, जिनके बारे में स्कूलों को जानकारी नहीं है.

By

Published : Nov 3, 2020, 2:03 AM IST

Delhi Child Protection Rights Commission Meeting with School Management Committee
स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) सेल का गठन

नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग की तरफ से स्कूल प्रबंधन समिति के साथ एक बैठक की गई. इसके लिए डीसीपीआर की तरफ से एसएमसी सेल के सदस्यों के लिए दो-स्तरीय ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया था.

स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) सेल का गठन

डीसीपीसीआर की तरफ से अगस्त 2020 में स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) सेल का गठन किया गया है. जिसके सदस्य सरकारी स्कूल में हर एक ऐसे छात्रों का पता लगाएंगे, जिन्होंने स्कूलों में दाखिला लिया है, लेकिन स्कूल नहीं जा रहे. साथ ही ऐसे बच्चों का भी जिनका दाखिला स्कूल में नहीं हो पा रहा है, या नहीं हुआ है. ऐसे बच्चों को दाखिला दिलाने में मदद की जायेगी.

दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने स्कूल प्रबंधन समिति के साथ की बैठक

बच्चों की पहचान जरूरी

इसको लेकर डीसीपीसीआर के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने कहा कि आयोग ने कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद ऐसे करीब 2 लाख बच्चों की पहचान करने की जरूरत पर बल दिया, जिनके बारे में स्कूलों को जानकारी नहीं है.

दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने स्कूल प्रबंधन समिति के साथ की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details