नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग की तरफ से स्कूल प्रबंधन समिति के साथ एक बैठक की गई. इसके लिए डीसीपीआर की तरफ से एसएमसी सेल के सदस्यों के लिए दो-स्तरीय ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया था.
डीसीपीसीआर की तरफ से अगस्त 2020 में स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) सेल का गठन किया गया है. जिसके सदस्य सरकारी स्कूल में हर एक ऐसे छात्रों का पता लगाएंगे, जिन्होंने स्कूलों में दाखिला लिया है, लेकिन स्कूल नहीं जा रहे. साथ ही ऐसे बच्चों का भी जिनका दाखिला स्कूल में नहीं हो पा रहा है, या नहीं हुआ है. ऐसे बच्चों को दाखिला दिलाने में मदद की जायेगी.