दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: पॉल्यूशन फ्री दिल्ली के लिए 21 हजार करोड़, डबल डेकर फ्लाईओवर का ऐलान, और जानिए बजट में क्या है खास - delhi budget 2023

delhi budget 2023 live updates
delhi budget 2023 live updates

By

Published : Mar 22, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 1:37 PM IST

13:34 March 22

विधानसभा में वित्त मंत्री का भाषण खत्म. करीब ढाई घंटे का रहा बजट भाषण.

12:58 March 22

शिक्षा के साथ स्वास्थ्य दिल्ली मॉडल का दूसरा प्रमुख विषय है. पिछले 8 वर्षों में दिल्ली के लोगों को स्वस्थ रखना और उनकी छोटी से छोटी बीमारी को लेकर हम बड़ी से बड़ी बीमारियों तक का ध्यान रखना दिल्ली सरकार के केंद्र बिंदु में रहा है. सभी को याद होगा 2015 से पहले प्राइमरी हेल्थ के नाम पर डिस्पेंसरी होती थी. जिनमें ना डॉक्टर होते थे और न दवाइयां होती थी. आज 2023 में खड़े होकर इसकी एक झलक पेश करना चाहता हूं और दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में सुधार हुआ है.

12:31 March 22

सभी शिक्षकों, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल को नए टैबलेट दिए जाएंगे. शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,575 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव. यानी कुल बजट का 20% है. शिक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक फोकस केजरीवाल सरकार का रहा है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में दिल्ली के शिक्षा पर चर्चा बड़ी बात है. ना केवल दिल्ली बल्कि भारत व पूरी दुनिया के लिए दिल्ली का शैक्षणिक सत्र 2022-23 बिना किसी बाधा के आगे बढ़ा है. कोविड के असर से दुनिया के कई देशों में शहरों में शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ा गई, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो कदम उठाया उसमें हमें विपरीत परिस्थिति में भी हमने शिक्षा क्षेत्र में नुकसान बहुत कम किया.

12:26 March 22

दो साल में खत्म करेंगे तीनों कूड़े के पहाड़

गहलोत ने शायरी में कहा, 'जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैं वो समुंदर पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं...'

अगर पहले वाली स्पीड से काम करते तो 197 साल लगते, ये हमें स्वीकार नहीं है. मुख्यमंत्री के प्रयासों से कूड़े के इन पहाड़ों को हटाने का काम शुरू किया है. हम 2 साल में कूड़े के इन तीनों पहाड़ों का अंत सुनिश्चित करेंगे. इसमें टाइमलाइन भी हम दे रहे हैं. दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल, मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल और दिसंबर 2024 तक गाजीपुर लैंडफिल को हम पूरी तरह साफ कर देंगे. इसके लिए आगामी वित्त वर्ष के लिए एमसीडी को 850 करोड़ रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा जा रहा है.

12:20 March 22

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट को 'स्वच्छ सुंदर और आधुनिक दिल्ली' का बजट बताते हुए कहा कि सरकार ने 21000 करोड़ का बजट आवंटित किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार ने कई पहल की हैं।

12:05 March 22

दिल्ली के इतिहास में पहली बार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के लिए मोहल्ला बस योजना आगामी वित्त वर्ष में शुरू की जाएगी. इन मार्गों पर केवल 9 मीटर की छोटी बसें चलेंगी. यह प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वशी चलाई जाएंगी.

  1. हर तीन माह में सड़कों, फुटपाथ पर लेन मार्किंग किया जाएगा.
  2. 10 साल तक उक्त कंपनी के पास उसके मरम्मत करने की जिम्मेदारी होगी.
  3. इन सड़कों पर पैदल चलने वालों के लिए जगह विकसित की जाएगी, अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
  4. सुंदरीकरण के लिए पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे.
  5. पूरी दिल्ली में एक भी डिवाइडर किया फुटपाथ टूटा हुआ नहीं दिखाई देगा.
  6. सेंट्रल वर्ज पर यदि 1 फीट भी कच्ची जमीन मिलती है उस पर पौधा लगाकर हरा भरा किया जाएगा.

11:55 March 22

साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली बनाने का बजट में प्लान

  1. पीडब्ल्यूडी के संपूर्ण 1400 किलोमीटर की सड़कों को अपग्रेड करेंगे. इसका सौंदर्यीकरण करेंगे.
  2. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 26 नए फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण करेंगे.
  3. डीएमआरसी के सहयोग से तीन डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण करेंगे.
  4. 1600 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करेंगे, जिनमें 100 फीडर छोटी बसें शामिल होंगी.
  5. दिल्ली की कॉमन मौजूदा बस डिपो का इलेक्ट्रिक मॉडिफिकेशन
  6. दिल्ली में तीन विश्वस्तरीय आईएसबीटी का निर्माण, आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण, दो मल्टीलेवल बस डिपो का निर्माण शामिल है.
  7. दिल्ली में 1410 बस क्यू शेल्टर का निर्माण
  8. साफ यमुना के लिए एक्शन प्लान को तेजी से आगे बढ़ना.
  9. दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करना शामिल है.

11:48 March 22

हमारी सरकार वर्ष 2023-24 के बजट में लोकल बाडीज (नगर निकायों को) 8241 करोड़ रुपये का वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराएगी. यूरोप की तर्ज पर दिल्ली की 8 किलोमीटर वाली कुल 16 सड़कों को रीडेवलप्ड कर रही है.

11:38 March 22

कैलाश गहलोत ने केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली को कम बजट अंशदान देने का मुद्दा उठाया. साथ ही दिल्ली सरकार ने कोविड से हुए नुकसान का मुआवजा अगले पांच साल तक जारी रखने की मांग की.

11:34 March 22

केंद्रीय करों से दिल्ली को 325 करोड़ ही मिला है. बीते 8 साल से इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. दिल्ली सरकार आयकर के रूप में ही 1.75 लाख करोड़ रुपये देती है. जबकि, 2023-24 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में हिस्सेदारी शून्य कर दिया है. यह केंद्र का दिल्ली से सौतेला व्यवहार है.

11:30 March 22

2022-23 में 75,800 करोड़ के बजट में से 72,500 करोड़ रिवाइज्ड बजट एस्टीमेट है. इस वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ का बजट प्रस्तावित है. 2014-15 के मुकाबले में ढाई गुणा अधिक का बजट का प्रस्ताव.

11:26 March 22

वित्त मंत्री गहलोत ने कहा कि 8 साल में हमने दिल्ली का चेहरा बदल दिया. 28 फ्लाईओवर बनाए हैं. महंगाई से निपटने में दिल्ली मॉडल ही कारगर है.

11:19 March 22

इस बार का बजट साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए समर्पित है. इसकी सूचना हमने यानी ETV Bharat ने पहले ही दे दी थी. बताया था कि इस बार बजट की थीम साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली होगी.

11:10 March 22

बजट भाषण शुरू

दिल्ली सरकार का बजट भाषण शुरू हो गया है. भाषण शुरू करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मनीष सिसोदिया लौटेंगे और वही अगला बजट पेश करेंगे. यह बजट प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली का बजट है.

11:04 March 22

कैबिनेट की मीटिंग के बाद बजट पेश करने जाते वित्त मंत्री कैलाश गहलोत और अरविंद केजरीवाल.

बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी

बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में विधानसभा में कैबिनेट की मीटिंग हुई. इसमें सभी मंत्री शामिल हुए और बजट को मंजूरी दे दी गई. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत टैब में अपना बजट भाषण पढ़ेंगे.

10:47 March 22

केजरीवाल ने कहा- 'आज दिल्ली का बजट आएगा. दिल्ली के सब लोग आज मनीष जी को बहुत मिस कर रहे हैं, पर उनके काम रुकने नहीं देंगे. उनके द्वारा शुरू किए गए सभी काम दोगुनी स्पीड से किए जाएंगे.

10:38 March 22

CM अरविंद केजरीवाल विधानसभा पहुंच गए हैं.

10:35 March 22

विधानसभा पहुंचे मंत्री

विधानसभा मंत्री आतिशी, गोपाल राय और विधायक संजीव झा पहुंच गए हैं.

10:17 March 22

रेड डायरी लेकर विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री.

शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबकी नजर
माना जा रहा है कि इस बार भी बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्यादा फंड मिलने की उम्मीद है. क्योंकि दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर ही बात करती रही है. नई घोषणाएं भी होने की उम्मीद है. दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मोहल्ला बस सेवा शुरू करने की घोषणा कर सकती है.

सुबह से ही बजट को लेकर मेट्रो, बसों में होती रही चर्चा
दिल्ली सरकार के बजट को लेकर मंगलवार सुबह से शुरू हुई चर्चा बुधवार को भी जारी रही. सुबह मेट्रो में लोग चर्चा करते दिखे कि भले ही केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार का बजट मंगलवार को जारी नहीं होने दिया. पीएम मोदी भले ही केजरीवाल से लड़ते रहे, आखिरकार, सत्य की जीत हुई. अब आज बजट पेश हो जाएगा. सरकार गरीब लोगों के हित में जरूर नई घोषणाएं करेगी. कुछ लोगों में यह चर्चा होती रही कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और अन्य चीजों का ध्यान रखकर बजट पेश होगा. वहीं, बसों में बुजुर्ग लोग स्वास्थ्य को लेकर चर्चा करते दिखे. उनका कहना था कि सरकारी अस्पतालों को सुधारने की जरूरत है.

10:02 March 22

बजट पेश करने से पहले मंदिर जाकर मां के साथ वित्त मंत्री ने की पूजा.

09:58 March 22

मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकले कैलाश गहलोत.

मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकले वित्त मंत्री

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने घर से विधानसभा के लिए निकलने से पहले कहा कि आज दिल्ली के विकास और दिल्लीवासियों के लिए बेहद ख़ास दिन है. बजट पेश करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया और उनके साथ मंदिर जाकर माता रानी की पूजा अर्चना की. कहा कि माता रानी की कृपा से ये वित्त वर्ष सबके लिए भरपूर तरक्की और खुशियां लाएगा.

09:16 March 22

दिल्ली विधानसभा में आज 9वां बजट पेश किया जाएगा. इस बजट को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे.

नई दिल्ली:कई सारी अड़चनों के बाद दिल्ली विधानसभा में बुधवार को एक की दिन की देरी से दिल्ली का 9वां बजट पेश किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इस बार के बजट की थीम साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली होगी, जिसके तहत दिल्ली को विश्वस्तरीय बनाने का काम किया जाएगा. यह बजट करीब 78,000 हजार करोड़ रुपये का होगा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 4 हजार करोड़ रुपये अधिक है. इस बजट को कैलाश गहलोत पहली बार बतौर वित्त मंत्री पेश करेंगे.

Last Updated : Mar 22, 2023, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details