नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता (Delhi BJP spokesperson) प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने उपराज्यपाल (lieutenant governor) अनिल बैजल को पत्र लिखकर मांग की है कि वह बुधवार को पर्यावरण एवं वन मंत्री (Environment and Forest Minister) गोपाल राय (Gopal Rai) के द्वारा घोषित पौधरोपण अभियान (plantation drive) के दौरान पौधा ऑडिट (tree audit) का निर्देश दें.
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की हर वर्ष बड़े आंकड़ों के साथ घोषणा की
उपराज्यपाल (lieutenant governor) को लिखे पत्र में प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने बताया है कि हर वर्ष सरकार बड़े आंकड़ों के साथ पौधरोपण अभियान (plantation drive) की घोषणा करती है. आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की कि इस वर्ष दिल्ली में 35 लाख पौधे एवं वृक्ष लगाए जाएंगे और बताया की गत वर्ष 31 लाख वृक्ष दिल्ली में लगाए गए थे. विगत वर्षों में भी लाखों पौधे लगाने के दावे किए गएथे जिन पर करोड़ों रूपए खर्च दिखाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल मुफ्त दवा और अनाज तो बांट नहीं पाए अब घर-घर शराब बांटने में लगे हुए हैं-आदेश गुप्ता
नये फलदार पेड़-पौधे नजर नहीं आते
मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने गत वर्ष 31 लाख पौधारोपण के दावे में बताया कि सरकार ने लाखों पौधे अर्जुन छाल, गिलोया, तेज पत्ता, अशोक, जामुन, अमरूद एवं तुलसी आदि के लगाए थे. जब हम दिल्ली में चारों ओर देखते हैं तो ऐसे पौधे हमें कहीं नहीं दिखते, ना शहर की सड़कों पर ना पार्कों में. कहीं नये फलदार पेड़-पौधे नजर नहीं आते.
ये भी पढ़ें-Liquor Home Delivery: BJP की तड़प बताती है कि अच्छी है आबकारी नीति- AAP
दिल्ली की सड़कों पर नये पेड़ केवल पीपल के दिखते हैं जिन्हे कोई लगाता नहीं खुद उग आते हैं. दिल्ली के लोग मानते हैं कि पूर्व अनुभव बताता है कि यमुना सफाई के बाद पौधारोपण अभियान (plantation drive) सरकारी पैसे की चोरी का नया खेल बन गया है.
वृक्ष ऑडिट करने के दें आदेश
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता (Delhi BJP spokesperson) ने उपराज्यपाल (LG ) से मांग की है कि वह दिल्ली के पर्यावरण एवं वन विभाग (Environment and Forest Department of Delhi) को निर्देश दें कि आगामी प्रस्तावित पौधरोपण अभियान (plantation drive) के दौरान पौधा ऑडिट (tree audit) किया जाए. कितने और कौन से पौधे कहां लगाए गए हैं. इसका रिकॉर्ड सार्वजनिक रूप से उपलब्ध रहे, ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी भारत की संस्कृति पर प्रहार: बीजेपी