नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुए रेनोवेशन में खर्च के मुद्दे को लेकर बीजेपी आंदोलन तेज करने जा रही है. सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के नजदीक बीजेपी आज से धरना देगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सोमवार से बीजेपी सीएम आवास पर अनिश्चितकालीन धरना देगी और यह मांग करेगी कि सीएम मीडिया के माध्यम से दिल्ली वासियों को अपना बंगला दिखाएं.
इससे पहले बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बंगले के अंदर जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि बंगले के रेनोवेशन में घोटाला हुआ है जब देश और दिल्ली की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही थी, तब चुपके से सीएम अपने बंगले का रिनोवेशन करा रहे थे. इसलिए बीजेपी इसका विरोध जारी रखेगी. प्रदेश बीजेपी द्वारा सीएम आवास के समीप अनिश्चितकालीन धरने के कार्यक्रम की जिम्मेदारी पार्टी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को दी गई है वह इसके संयोजक बनाए गए हैं.