नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को दिल्ली के सभी 365 गांव के किसानों के साथ प्रदेश कार्यालय में किसान संवाद किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनकर उन्हें जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में दिल्ली की किसानों ने मांग की, कि किसी भी गांव में हाउस टैक्स न लगे. साथ ही सभी क्षेत्रों की कृषि भूमि का सर्किल रेट समान हो और नालों की नियमित सफाई हो. और तो और गांव के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के पास जमा पैसा गांव की तरक्की में लगाया जाए.
किसानों की मांगों को सुनने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें अश्वासन दिया कि इन समस्याओं को लेकर वे जल्द उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के किसानों की लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़कों तक लड़ेगी. दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है, जो दिल्ली के किसानों को किसान मानने से ही इनकार करती है. यही वजह है कि देशभर के किसानों को जो सुविधाएं मिलती है, उनसे दिल्ली के किसान वंचित हैं.