दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के किसानों के हक की लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़कों तक लड़ेगी भाजपा- वीरेंद्र सचदेवा - Virendra Sachdeva interacted with farmers

दिल्ली में किसानों के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा.

Delhi BJP President Virendra Sachdeva
Delhi BJP President Virendra Sachdeva

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को दिल्ली के सभी 365 गांव के किसानों के साथ प्रदेश कार्यालय में किसान संवाद किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनकर उन्हें जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में दिल्ली की किसानों ने मांग की, कि किसी भी गांव में हाउस टैक्स न लगे. साथ ही सभी क्षेत्रों की कृषि भूमि का सर्किल रेट समान हो और नालों की नियमित सफाई हो. और तो और गांव के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के पास जमा पैसा गांव की तरक्की में लगाया जाए.

किसानों की मांगों को सुनने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें अश्वासन दिया कि इन समस्याओं को लेकर वे जल्द उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के किसानों की लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़कों तक लड़ेगी. दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है, जो दिल्ली के किसानों को किसान मानने से ही इनकार करती है. यही वजह है कि देशभर के किसानों को जो सुविधाएं मिलती है, उनसे दिल्ली के किसान वंचित हैं.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वारदातों ने दिल्ली पुलिस की बढ़ाई चिंता

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने किसानों से किया गया कोई भी पूरा नहीं किया है. किसान इसके लिए धरना पर बैठे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव तक किया, लेकिन असंवेदनशील दिल्ली सरकार किसानों को उनका हक तक देने से इनकार करती रही. कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी राजकुमार बल्लन, किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत, सह-प्रभारी प्रवेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजपाल राणा, गांव प्रमुख कैप्टन कंवर लाल, कैप्टन योगेंद्र मान सहित 365 गांव के किसान मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-Delhi Service Act: दिल्ली बीजेपी का सीएम केजरीवाल पर हमला, कहा- अराजक और भ्रष्ट शासन रणनीति का अंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details