दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला कार्यकर्ता से 'मारपीट' मामले को लेकर महिला आयोग पहुंची बीजेपी

आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ( aap female activist) द्वारा अपनी ही पार्टी के पार्षद पर लगाए गए आरोपों को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा (delhi BJP) अब महिला आयोग पहुंच गई है. इसको लेकर बीजेपी ने पत्र लिखा है.

Praveen Shankar Kapoor
प्रवीण शंकर कपूर

By

Published : May 31, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो (social media viral video) और आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता ( aap female activist) द्वारा लगाए गए अपनी ही पार्टी के पार्षद पर आरोपों को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा (delhi BJP) अब महिला आयोग (women commission) पहुंच गई है. पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Spokesperson Praveen Shankar Kapoor) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की अध्यक्ष रेखा शर्मा और दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पत्र लिखकर इस घटना की ओर ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने मांग की है कि महिला आयोग इस मामले में हस्तक्षेप कर दिल्ली पुलिस (delhi police) से पीड़ित को सुरक्षा दिलाए और आप पार्षद रमेश मटियाला (aap Councilor Ramesh Matiala)पर कानूनी कार्रवाई करवाए.

AAP पार्षद पर कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें-Vaccine Shortage: आपदा में घोटाले का अवसर ढूंढ रहे भाजपा नेता: आतिशीप्रवीण शंकर कपूर ने अपने पत्र में कहा है कि महिला आयोग का हस्तक्षेप, इस मामले में जरूरी है, क्योंकि कुछ साल पहले इसी तरह आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता सोनी मिश्रा ने पार्टी के नरेला से विधायक पर परेशान एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, तब किसी ने, उनकी नहीं सुनी थी. यहां तक कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस शिकायत पर कोई गौर नहीं किया था और बाद में सोनी मिश्रा ने आत्महत्या कर ली थी. प्रवीण शंकर कपूर ने मामले में हरदीप कौर को न्याय मिलने की उम्मीद जताते हुए महिला आयोग से इस संबंध में प्रार्थना की है.गौरतलब है 28 मई को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हरदीप कौर ने ये आरोप लगाया था कि पार्टी के पार्षद रमेश मटियाला ने समर्थकों के साथ आकर, उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की है. ऐसा तब हुआ जब कि वह दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए टेस्ट कैंप में संचालन का काम देख रही थीं. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details