दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब घोटाले को लेकर दिल्ली बीजेपी ने आप कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा - शराब घोटाला दिल्ली

शराब घोटाले से जुड़ी ईडी चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम आने के बाद दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय से कुछ दूर जमकर प्रदर्शन किया है. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन के दौरान तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 4:30 PM IST

दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: शराब घोटाले से जुड़ी ईडी चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम आने के बाद दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आप कार्यालय से कुछ दूरी पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कर रहे थे और उनके साथ भाजपा नेता और एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल मौजूद रहे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ लगाए जोरदार नारे

प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ जोरदार नारे लगाए. इस दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को फांद कर दूसरी तरफ आए और शराब नीति में हुए घोटाले को लेकर दिल्ली सीएम को उनके पद से इस्तीफा देने की मांग की. इस दौरान वह आप के दिल्ली कार्यालय जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया. उनके साथ ही भाजपा के पूर्वाचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा को भी डिटेन किया गया.

क्या बोले भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष
भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में दीमक की तरह चिपक गए हैं, जो धीरे धीरे दिल्ली को खोखला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर में शराब नीति तय की जाती थी और 12 प्रतिशत कमीशन में से 6 प्रतिशत कैसे वापस आए इन पर चर्चा होती थी. ऐसे में इनके सूत्रधार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया थे.

सचदेवा ने कहा कि यह शराब घोटाला इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को नशे में झोंकने का काम किया है और दिल्ली की शराब नीति में सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि इनकी पूरी सरकार शामिल है,इसलिए सीएम केजरीवाल को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

केजरीवाल में नहीं नैतिकता नाम की चीज

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, क्योंकि उनमें नैतिकता नाम की चीज नहीं बची है. उन्होंने कहा कि जब हमारे मदन लाल खुराना पर उनके कार्यकाल के दौरान जब किसी मामले में आरोप लगाए गए थे,तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था. अब हम यहां से संकल्प ले कि दिल्ली की गली गली में केजरीवाल ने जो शराब नीति में भ्रष्टाचार किया है, उसे जन जन तक पहुंचाए और जब तक हम केजरीवाल को दिल्ली से बाहर नहीं करते तब तक हम दम नहीं लेंगे.
प्रदर्शन में क्या बोले अन्य भाजपा नेता
दिल्ली विधानसभा प्रतिपक्ष नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता और बदरपुर विधानसभा से विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि भाजपा शुरू से कहती रही है की शराब घोटाले को मुख्यमंत्री केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है और आज ईडी चार्जशीट ने हमारे आरोप की पुष्टी की है.

बता दें कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने भी आप और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था और कहा था कि पिछले 8 वर्षों में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, 80 प्रतिशत मंत्री और आधे से अधिक विधायकों पर भ्रष्टाचार, अपराध और गैर कानूनी तरीके से काम करने के मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि शराब घोटाला, कोविड काल में ऑक्सीजन घोटाला, डीटीसी घोटाला, क्लास रुम घोटाला, जल बोर्ड घोटाला व टैंकर घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, राशन घोटाला, पीडब्लूडी घोटाला और शहरी आश्रय बोर्ड में शौचालय घोटाला केजरीवाल की सरकार के मुख्य घोटाले हुए है.

ये भी पढ़ें:Scholarship for IIT Madras: आईआईटी मद्रास से बीएस डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details