नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए रविवार को एक नए राजनीतिक अभियान की शुरुआत की. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस से राजनीतिक अभियान #SelfieWith भ्रष्टाचार का राजमहल की शुरुआत की. इसकी शुरुआत भव्य राजमहल बनाने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए किया गया है. भाजपा नेताओं ने इस अभियान में केजरीवाल के प्रतिकात्मक शीशमहल के साथ सेल्फी लेकर उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का उजागार किया. इस अभियान का संचालन प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया.
सभी विधानसभाओं में चलेगा अभियान: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि "#SelfieWith भ्रष्टाचार का राजमहल" का यह अभियान केजरीवाल की असलियत को पूरी दिल्ली के सामने उजागर करने में कारगर साबित होने वाला है. केजरीवाल ने जनता की गाढ़ी कमाई का 52 करोड़ रुपए अपने शीशमहल में खर्च कर भ्रष्टाचार किया है. उसको दिल्ली के हर घर तक selfie with भ्रष्टाचार का शीश महल अभियान के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. यह अभियान दिल्ली भर में सभी विधानसभाओं में चलेगा.
केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप:सचदेवा ने कहा कि जिस इंसान ने रामलीला मैदान में अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि मैं गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा और कभी राजनीति नहीं करुंगा. वह आदमी आज उसी रामलीला मैदान में अपने भ्रष्टाचार के समर्थन में लोगों को इकट्ठा कर समर्थन मांग रहा है. उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि आज जिस रामलीला मैदान में केजरीवाल बैठे हैं, वहां अपने बच्चों को भी बुलाएं और उनकी कसम खाकर बताएं कि आखिर उन्होंने शीशमहल पर खर्च किए गए 52 करोड़ रुपए कहां से लाए हैं?