नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के अंदर एमसीडी चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज हो गई है. इस बीच शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के चुनाव कार्यालय (BJP election office) का भी उद्घाटन पूजा के बाद हो गया है. खुद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) इस अवसर पर मौजूद रहे. उन्होंने पूजा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया. पीयूष गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार हर फ्रंट पर फेल हो गई है और आने वाले एमसीडी के चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को अपने वोट से जवाब देगी.
ये भी पढ़ें : -दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी तक स्कूल बंद, आउटडोर एक्टिविटी स्थगित
21 विभागों के लिए अलग-अलग कमरे : एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में 4 नवंबर यानी देव दीपावली के दिन पूजा कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के सभी बड़े और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पूजा में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए. बीजेपी की ओर से अपने प्रदेश कार्यालय 14 पंडित पंत मार्ग के अंदर स्थित पीछे के लॉन को एक बड़े चुनावी कार्यालय के रूप में परिवर्तित किया गया है. जिसमें एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बनाए गए 21 विभागों के लिए अलग-अलग कमरे मूवेबल स्ट्रक्चर की सहायता से बना कर चुनाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया सेल भी अलग से बनाया गया है. जिसके माध्यम से दिल्ली में बीजेपी चुनाव के दौरान लोगों के बीच में जाकर अपनी बात हर स्मार्टफोन धारक तक पहुंचाएगी.
गैस चैम्बर में तब्दील हो चुकी है दिल्ली :दिल्ली बीजेपी के चुनाव कार्यालय की पूजा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है.आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हो रहा है. दिल्ली के अंदर वर्तमान समय में जो केजरीवाल सरकार है वह हर मोर्चे पर फेल हो रही है. दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण की समस्या से न सिर्फ दो-चार होना पड़ा है बल्कि दिल्ली एक गैस चैम्बर में तब्दील हो चुकी है. एमसीडी चुनाव को लेकर आज से बीजेपी अपने अभियान को शुरू कर रही है. बीजेपी एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी.
दिल्ली की जनता फिर बीजेपी को जिताएगी : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि पहले एमसीडी में उसके बाद लोकसभा के चुनाव में दोबारा बीजेपी के जीता कर भेजेंगे और इसके बाद राज्य में शासित केजरीवाल की सरकार को विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने के साथ बीजेपी की सरकार को लेकर आएंगे. एमसीडी के चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरीके से तैयार है संगठन ने भी अपनी तैयारियां कर ली है. प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार अपना शुरू से सहयोग देती है और आगे भी देती रहेगी. बीते दिनों केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी बातचीत ने बताया कि राजधानी दिल्ली के अंदर किस तरह से प्रदूषण कम करने को लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार काम कर रही है. लेकिन दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली के प्रदूषण को खत्म करने में पूरी तरीके से फ़ेल रही है. आज दिल्ली में विज्ञापन और प्रचार वाली सरकार है जो पूरे तरीके से हर मोर्चे पर फेल हुई है और प्रदूषण पर भी काबू नहीं पा रही है.
दिल्ली बीजेपी चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन सारे वादे झूठे निकले :अरविंद केजरीवाल ने साल 2018, 19 और 20 में जो भी बात की थी या वादे किए थे वे सब चीजें झूठी साबित हो रही हैं. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को दिल्ली की जनता को प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर जवाब देना होगा. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को पंजाब में जलाई जा रही पराली पर लगाम न लगाए जाने को लेकर गलती मानने को पर पीयूष गोयल ने कहा कि आज दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों में एक जैसी स्थिति बनी हुई है. उसको लेकर जवाब देने की जिम्मेदारी पूरे तरीके से पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री की है. अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि हम जिम्मेदारी ले रहे हैं, लेकिन ऐसा है कि जब अरविंद केजरीवाल के झूठ पकड़े जाते हैं तो वह सोचते हैं कि जनता के बीच जाकर माफी मांग लेने वह बच जाएंगे पर ऐसा नहीं है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को माफ करते-करते परेशान हो गई है और आने वाले समय में चुनाव में जनता अपने वोट से इसका जवाब देगी.
ये भी पढ़ें : -भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, लगाया दो लाख फर्जी श्रमिकों के पंजीकरण का आरोप