दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9AM - वायु सेना

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news today
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 8, 2020, 9:01 AM IST

  • 88वें स्थापना दिवस पर वायु सेना के जांबाज दिखा रहे ताकत

उत्तर प्रदेश स्थित गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आज भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है.

  • 5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की. पढ़ें विस्तार से...

  • दिल्ली: 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोना के 2871 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2871 नए मामले दर्ज किए गए है.

  • शिमला में मृत पाए गए पूर्व सीबीआई निदेशक अश्विनी कुमार

नगालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई निदेशक अश्विनी कुमार ने खुदकुशी की. पूर्व आईपीएस अधिकारी हिमाचल के सिरमौर जिला के रहने वाले थे. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

  • दिल्ली: 24 घंटे खुल सकेंगे रेस्टोरेंट, लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की जाएगी सरल

राजधानी दिल्ली में अब 24 घंटे रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के लोगों से साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि वे इस इंडस्ट्री से परमिट राज हटाने के पक्ष में हैं.

  • डीयू: एडमिशन 12 अक्टूबर से शुरू, 14 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ले सकेंगे दाखिला

पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को पोर्टल खुलने के बाद इच्छुक छात्र 14 अक्टूबर तक एडमिशन कभी भी ले सकते हैं.

  • महराम नगरः इंटरलॉक टाइल्स के बाद अब लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट महराम नगर स्थित पुलिस कॉलोनी में विधायक फंड से इंटरलॉक टाइल लगाने के बाद अब सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया जा रहा है.

  • कोरोना मैनेजमेंट को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने विशेषज्ञों पर उठाए सवाल

दिल्ली में कोरोना मैनेजमेंट को लेकर दिल्ली सरकार अब तक, केंद्र सरकार पर ही आरोप लगाती रही है, लेकिन अब इसमें विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हो गए हैं.

  • गाजियाबाद: नाराज डीएसपी बोले- इंस्पेक्टर के खिलाफ करूंगा लिखित शिकायत, प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल

महोबा में बतौर सीओ तैनात डीएसपी राज कुमार पांडे ने ऑडियो जारी करके लोनी के इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप में कहा गया था कि लोनी के इंस्पेक्टर बिजेंद्र भड़ाना ने, फरियाद लेकर थाने में आई युवती के साथ रेप करने की कोशिश की थी.

  • बदरपुर पुलिस ने एक पीओ को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

बदरपुर पुलिस ने कोर्ट के द्वारा पीओ घोषित किए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजेश कोली के रूप में हुई है, जिसे कोर्ट द्वारा रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details