दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Most Polluted City: विश्व का सबसे प्रदूशित शहर बना दिल्ली, टॉप छह में भारत के तीन शहर

राजधानी में जहां एक तरफ प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ आईक्यू एयर नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने दुनिया के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों की फेहरिस्त जारी की. इसमें दिल्ली सबसे उच्च स्थान पाकर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. Delhi becomes most polluted city in world, aqi in delhi

Delhi becomes most polluted city in world
Delhi becomes most polluted city in world

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 1:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्लीविश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर आ गई है. आईक्यू एयर के मुताबिक, विश्व के टॉप-6 प्रदूषित शहरों में तीन शहर भारत के हैं, जिसमें दिल्ली पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर, तीसरे स्थान पर कोलकाता, चौथे स्थान पर बांग्लादेश का ढाका, पांचवें स्थान पर चीन का शेयांग शहर और छठें स्थान पर मुंबई है. दरअसल आईक्यू एयर, पीएम 2.5 के आधार पर विश्व के प्रदूषित शहरों की मॉनिटरिंग करता है. रविवार सुबह दिल्ली, विश्व में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा.

IQ Air की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के टॉप 10 शहर

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 492 दर्ज किया गया. वहीं लाहौर का एक्यूआई 381, कोलकाता का एक्यूआई 204, ढाका का एक्यूआई 186, शेयांग का एक्यूआई 172 और मुंबई का एक्यूआई 167 रहा. बता दें कि 400-500 के बीच का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का कारण

बरते ये सावधानियां:प्रदूषण से बचने के लिए सफर इंडिया की वेबसाइट पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है-

  1. सुबह जल्दी और सूर्यास्त के बाद बाहरी गतिविधियां न करें
  2. लंबे समय तक या भारी परिश्रम करने से बचें
  3. जॉगिंग के बजाय थोड़ी देर टहलें और अधिक ब्रेक लें
  4. असामान्य खांसी, सीने में परेशानी, घबराहट, सांस लेने कठिनाई होने पर कोई गतिविधि न करें
  5. कमरे की खिड़कियां खोलने से बचें और लकड़ी, मोमबत्ती, धूप आदि न जलाएं.
  6. कमरे को साफ रखें और धूल कम करने के लिए गीले कपड़े से पोछा लगाएं.
  7. बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें.
    दिल्ली एनसीआर के शहरों का एक्यूआई

(नोट: 5 नवंबर एक्यूआई सुबह 10 बजे का है. वहीं अन्य दिनों का एक्यूआई शाम 4 बजे तक का है. स्त्रोत- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड)

यह भी पढ़ें-Schools Closed in Delhi: दिल्ली में 10 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, इस कारण लिया गया निर्णय

यह भी पढ़ें-AQI in Delhi NCR: राजधानी में एक्यूआई लगातार तीसरे दिन भी गंभीर श्रेणी में बरकरार, ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details