दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव: दूसरे दिन बढ़े आंकड़े, अब तक कुल 10 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

14 तारीख को नोटिफिकेशन के बाद यहां 15 जनवरी को कुल 7 लोगों ने नामांकन भरे हैं. पहले और दूसरे दिन की संख्या को जोड़ दें तो यहां दिल्ली की कुल 10 सीटों पर 10 उम्मीदवारों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

delhi assembly election 10 candidates filled 12 nominations
अब तक कुल 10 उम्मीदवारों ने भरे 12 नामांकन

By

Published : Jan 15, 2020, 11:54 PM IST

नई दिल्ली: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे दिल्ली की अलग-अलग सीटों पर नामांकन बढ़ रहे हैं. 14 तारीख को नोटिफिकेशन के बाद यहां 15 जनवरी को कुल 7 लोगों ने नामांकन भरे हैं. पहले और दूसरे दिन की संख्या को जोड़ दें तो यहां दिल्ली की कुल 10 सीटों पर 10 उम्मीदवारों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

अब तक कुल 10 उम्मीदवारों ने भरे 12 नामांकन
7 सीटों से नामांकनमिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को गोकुलपुर, मुस्तफाबाद, तिमारपुर, विकासपुरी, द्वारका, आर के पुरम और शाहदरा सीट पर उम्मीदवार बनने के लिए नामांकन आए. इसमें मुख्यधारा की किसी पार्टी के उम्मीदवार नहीं थे लेकिन अन्य दलों के उम्मीदवारों समेत निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल थे.कहां से किसने भरा नामांकन?- गोकलपुर सीट पर आपकी अपनी पार्टी के सानू कुमार ने नामांकन पत्र भरा है- मुस्तफाबाद सीट पर हिंदुस्तान निर्माण दल के कमल ने नामांकन भरा है.- तिमारपुर सीट पर आप की अपनी पार्टी के सोनू कौशिक ने नामांकन भरा है.- विकासपुरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार संजय गुप्ता ने दावेदारी की है.-द्वारका सीट से नेशनल यूथ पार्टी के रजनीश कुमार झा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.- आर के पुरम सीट पर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रताप चंद्र ने नामांकन पत्र भरा है.- वही शाहदरा सीट पर प्रोटेस्ट ब्लॉक इंडिया के निशांत शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है.बताते चलें कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष अपनी ही सीट पटपड़गंज से दोबारा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसी के साथ कल, नामांकन ओं की संख्या में इजाफे की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details