नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंस के बाद बने माहौल को देखते हुए विधानसभा के जरिये गठित शांति और सौहार्द्र समिति की मंगलवार को दूसरी बैठक हुई. जिसमें सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, संदेश से संबंधित शिकायत करने के लिए समिति ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है. समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर आम लोग भड़काऊ पोस्ट और संदेश से संबंधित शिकायत कर सकते हैं.
कोई भी कहीं से कर सकता है शिकायत
सोशल मीडिया सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भड़काऊ पोस्ट की शिकायत के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 8950000946 पर सोशल मीडिया के आने वाले किसी भी पोस्ट जोकी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट है, उसका स्क्रीनशॉट लेकर उक्त नंबर पर भेज सकते हैं, इसके अलावा एक ईमेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in भी शिकायत के लिए जारी की गई है.