नई दिल्ली:राजधानी में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 360 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई. आज दिल्ली के छह इलाकों का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसमें मुंडका (402), बवाना (404), जहांगीरपुरी (416), नेहरू नगर (410) और पंजाबी बाग (400) शामिल रहे.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एनसीआर में फरीदाबाद में 287, गुरुग्राम में 284, गाजियाबाद में 307, ग्रेटर नोएडा में 328, हिसार में 230 और हापुड़ में एक्यूआई 293 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 394, शादीपुर में 393, एनएसआईटी द्वारका में 364, डीटीयू दिल्ली में 316, सिरी फोर्ट में 338, मंदिर मार्ग में 354, आरके पुरम में 360, नॉर्थ कैंपस डीयू में 360, मथुरा मार्ग में 324, पंजाबी बाग में 315, आईजीआई एयरपोर्ट में 334, जेएलएन स्टेडियम में 345, पटपड़गंज में 389, द्वारका सेक्टर 8 में 377 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 335 दर्ज किया गया.