नई दिल्ली: पिछले तीन दिन से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. मंगलवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 359 दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर के शहरों में धुंध की चादर छाई हुई है. इससे विजिबिलिटी भी कम है. तेज हवा चलने पर ही लोगों को अब प्रदूषण से राहत के आसार हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था. सोमवार शाम 4:00 बजे यहां आंकड़ा 348 पहुंच गया. मंगलवार सुबह 7:00 बजे दिल्ली का एक्यूआई 359 दर्ज किया गया. दिल्ली समेत एनसीआर के फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी बना हुआ है. यानी एक्यूआई 300 से अधिक है.
तेज हवा चली तो मिल सकती है राहत : मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज हवा की रफ्तार बढ़ाने के आसार हैं. 11 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. यदि हवा की रफ्तार बढ़ती है तो वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कारण हवा के साथ आगे निकल जाएंगे और दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिल जाएगी. पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नगर के मुताबिक मौसम ठंडा होने, हवा की गति कम होने के कारण वायुमंडल से अभी प्रदूषण के कारण आगे नहीं निकल पा रहे हैं. इसके साथ ही धूल और धुएं के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है.