नई दिल्ली: नए साल को शुरू होने में महज कुछ घंटे बचे है. लोग नए साल के जश्न के लिए घरों से निकल चुके हैं. वहीं नए साल के जश्न के लिए राजधानी दिल्ली सज चुकी है. हर तरफ बस नए साल की रौनक है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में लोग नए साल को लेकर काफी उत्साहित है.
नए साल के लिए सजी राजधानी, लोगों में जबरदस्त उत्साह - new year celebration
नए साल पर राजधानी दिल्ली पूरी तरह से सज चुकी है. हर तरफ बस नए साल की रौनक है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में लोग नए साल को लेकर काफी उत्साहित है.
नए साल के लिए सजी राजधानी
वहीं NDMC ने नए साल में राजधानी को साफ रखने के लिए Green city, clean city, Happy News Year 2020 संदेश दिया है.