नई दिल्ली:लाल किला हिंसा के मामले में फरार चल रहे दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. लाल किला पर हुई हिंसा के दौरान वह फेसबुक पर लाइव करता हुआ भी पाया गया था.
फेसबुक पर लाइव करते पाया गया था दीप
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा हुई थी. इस दौरान लाल किला पर भी बड़ी हिंसा हुई थी जहां पर पंजाब के रहने वाले दीप सिद्धू को फेसबुक पर लाइव करता हुआ पाया गया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम दिल्ली पुलिस की तरफ से घोषित किया गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कैलिफोर्निया में महिला मित्र के संपर्क में था दीप सिद्धू
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में था. वह वीडियो बनाता था और महिला मित्र को भेजता था और वह उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करती थी.
स्पेशल सेल ने पंजाब से किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम जांच शुरू करने के समय से ही दीप सिद्धू की तलाश कर रही थी. दीप सिद्धू को लेकर लगातार विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रहा था. इस बीच क्राइम ब्रांच ने दीप सिद्धू सहित चार आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम जबकि चार आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल की टीम भी उसकी तलाश में जुटी हुई थी. हाल ही में स्पेशल सेल को पता चला कि वह पंजाब में मौजूद है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल का कहना है कि इस मामले में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस पूरे प्रकरण में उसकी क्या भूमिका थी. इसके अलावा फरार होने के बाद वह किन किन जगहों पर छिपा, इसको लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही हिंसा मामले में शामिल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.