नई दिल्ली: पिछले 100 सालों में इस साल का दिसंबर सबसे ठंडा है. आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. 14 दिसंबर से दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है और इसके 29 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है. 14 दिसंबर से दिल्ली का मौसम कोल्ड डे या सीवियर कोल्ड डे की कैटेगरी में है.
4.2 सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
बता दें कि आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 सेल्सियस दर्ज हुआ. जो इस महीने का सबसे न्यूनतम तापमान है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी दिल्ली में ठंड का कहर जारी रहेगा. 29 दिसंबर से हवाओं की दिशा बदलेगी. नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पूर्वी हवा चलेंगे. इस दौरान तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है.