नई दिल्ली: दिल्ली को जल्द ही नया मास्टर प्लान मिलने वाला है. इसके तहत ही आगे दिल्ली का विकास होगा. जिसके लिए डीडीए तेजी से काम कर रहा है. डीडीए की माने तो दिसंबर 2021 तक इस मास्टर प्लान को तैयार कर लिया जाएगा और जनवरी 2022 से इसे लागू किया जाएगा. नया मास्टर प्लान 2041 तक के लिए होगा और इसके जरिए ही आगे के विकास का खाका तैयार होगा.
डीडीए के अनुसार वह 2041 का मास्टर प्लान बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. पहला मास्टर प्लान वर्ष 1962 में बनाया गया था. जिसके जरिए दिल्ली का विकास किया गया. इसके बाद इसमें कई बदलाव हुए और अगला मास्टर प्लान वर्ष 1981 और फिर 2001 में बनाया गया. फिलहाल 2021 के मास्टर प्लान के अनुसार दिल्ली चल रही है. जिसे खत्म होने पर मास्टर प्लान 2041 से चलाया जाएगा.
चार फेज में तैयार होगा मास्टर प्लान 2041
डीडीए के अनुसार मास्टर प्लान 2041 के तहत चार भागों में काम किया जा रहा है. इसमें पहले फेज में डाटा तैयार किया जा रहा है. दूसरे फेज में प्रोग्रामेटिक सेक्टर, तीसरे फेज में एनेमलिंग और चौथे में इंप्लीमेंटेशन फेस आएगा. इनमें से पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. जबकि दूसरे फेस का काम चल रहा है. दिसंबर 2021 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद जनवरी 2022 से नए मास्टर प्लान के तहत दिल्ली का विकास होगा.