नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को एक ट्वीट कर अपनी निजी जिंदगी की जानकारी साझा की है. स्वाति मालीवाल ने हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद से तलाक ले लिया है.
स्वाति मालीवाल और नवीन जयहिंद का हुआ तलाक, ट्वीट कर दी जानकारी - स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी की उनका और नवीन जयहिंद का तलाक हो गया है.
स्वाति मालीवाल और नवीन जयहिंद का हुआ तलाक
अपनी तलाक की जानकारी को ट्वीट करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा कि सबसे दर्दनाक क्षण तब होता है, जब फेयरी टेल खत्म होती है. मेरी कहानी भी खत्म हो गई. मेरा और नवीन का तलाक हो गया है.
स्वाती मालीवाल ने आगे लिखा कि कभी-कभी अच्छे लोग भी एक साथ नहीं रह सकते हैं. मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी और उनके साथ को भी मिस करूंगी. हर दिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वो हमें और हम जैसे लोगों के इस तरह के दर्द सहने की शक्ति दें.