दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली महिला आयोग का Justdial को नोटिस, स्पा सेंटरों की मांगी जानकारी - etv bharat

स्पा सेंट्ररो में चल रहे सेक्स रैकेट मामले में स्वाती मालीवाल ने 'justdial' वेबसाइट को एक नोटिस भेजा है. नोटिस में मालीवाल ने स्पा सेंटरों के बारे में जानकारी मांगी है.

स्वाती मालीवाल etv bharat

By

Published : Sep 19, 2019, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग स्पा सेंट्ररो में चल रहे सेक्स रैकेट मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अब दिल्ली महिला आयोग ने 'justdial' वेबसाइट को एक नोटिस भेजा है.

DCW ने Justdial को भेजा नोटिस

दरअसल दिल्ली महिला आयोग ने वेबसाइट पर पंजीकृत स्पा सेंटर की जानकारी मांगी है. जिसमें लोगों को स्पा सेंटरों का दिया जाने वाला पता, वह कब पंजीकृत किए गए और पंजीकृत किए गए स्पा सेंटरों में कौन-कौन सी सेवाएं दी जाती हैं. आदि सभी विषयों की जानकारी मांगी है.

स्पा सेंटरों का निरीक्षण जारी
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सभी स्पा सेंटर का निरीक्षण कर रही है. जिसमें बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. मामले में दिल्ली पुलिस ने 4 से अधिक एफआईआर भी दर्ज किए हैं. साथ ही कई लड़कियों को भी बचाया, जिसके बाद अब दिल्ली महिला आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरीके के स्पा सेंटरों की जांच शुरू कर दी है.

'justdial' को नोटिस

जस्ट डायल से मांगी जानकारी
इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग ने जस्टडायल से पूछा है कि जो स्पा सेंटर वेबसाइट पर पंजीकृत करवाते हैं, उसके लिए वेबसाइट क्या प्रक्रिया अपनाती है. इसके अलावा उनकी जानकारी को सार्वजनिक करने से पहले उनकी जांच कैसे की जाती है. आयोग ने पूछा है कि क्या स्पा सेंटर के खिलाफ सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत वेबसाइट के पास कभी आई है. अगर आई है तो उसकी जांच कैसे की गई है.

26 तारीख तक जवाब दाखिल करने को कहा
स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमें इस तरीके की जानकारी मिली थी की वेबसाइट से अवैध गतिविधियां चलाई जा रही हैं और justdial वेबसाइट से स्पा सेंटर की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. जिसके लिए justdial को नोटिस जारी कर 26 तारीख तक जवाब देने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details