नई दिल्ली:नए साल का आगमन हो चुका है इसी बीच दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकारी आयोग ने साल 2019 का अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. साल 2020 में किए जाने वाले कामों के बारे में बताया है. डीसीपीसीआर की मेंबर ज्योति दुहान राठी ने बताया कि हमने साल 2019 में बच्चों के प्रति होते अपराधों को लेकर ना केवल जागरूकता फैलाई है, बल्कि समाज के हर एक तबके को इसके बारे में सतर्क और जागरूक रहने की ट्रेनिंग दी है.
'मेरी आवाज' ऐप लॉन्च किया
ज्योति दुहान राठी ने बताया कि हमने 2 जुलाई 2019 को 'मेरी आवाज' ऐप लांच किया था जिसमें कि बच्चों के प्रति होते अपराध को लेकर सीधे डीसीपीसीआर में शिकायत की जा सकती है.
स्कूलों में बच्चों को दिलाएंगे दाखिला
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 100 रेप पीड़ित बच्चों की रिसर्च की गई और उनके साथ समाज में होते भेदभाव के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसको लेकर डीसीपीसीआर ने उन बच्चों की स्कूलों में दाखिला दिलाने में मदद की. इसके साथ ही साल 2020 में भी ऐसे ही 100 बच्चों को डीसीपीसीआर स्कूलों में दाखिला दिलाएगा.
11 जिलों में चलाए जा रहे 'स्माइल क्लब'
दिल्ली के 11 जिलों में ऐसे 'स्माइल क्लब' चलाए जा रहे हैं. जहां पर यौन शोषण या रेप पीड़ित बच्चों को सामान्य जीवन में वापस लाने की कोशिश की जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है.