नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंदर डीबीसी कर्मचारियों की हड़ताल अब खत्म हो गई है. आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के दफ्तर के बाहर तीनों नगर निगम के डीबीसी कर्मचारी धरने पर अपनी मांगों को लेकर बैठ गए थे.
डीबीसी कर्मचारियों की हड़ताल हुई खत्म डीबीसी कर्मचारियों के साथ की बैठक
जिसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश उनसे मिलने गए थे और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी हर एक समस्या का समाधान निकाला जाएगा. इसके बाद शाम लगभग 4 बजे डीबीसी कर्मचारियों के साथ एक बैठक बुलाई गई. जिसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम कमिश्नर वर्षा जोशी और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश शामिल थे.
कर्मचारियों को दी जाएगी फील्ड वर्कर की पोस्ट
लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक चली, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी डीबीसी कर्मचारियों की जो मांगे हैं उन्हें मान लिया जाएगा और उन्हें फील्ड वर्कर की पोस्ट दी जाएगी क्योंकि डीबीसी कर्मचारी घर-घर जाकर काम करते हैं इसलिए उन्हें फील्ड वर्कर की पोस्ट दी जाएगी.
जिसके बाद सोमवार देर शाम 8:30 बजे सभी डीबीसी कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली, जब उन्हें लिखित में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से आश्वासन पत्र मिला कि उन सभी लोगों को फील्ड वर्कर की पोस्ट पर नियुक्त किया जाएगा.
स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने बताया कि बैठक काफी अच्छी रही. सभी समस्याओं का हल निकल गया और डीबीसी कर्मचारियों ने भी अपनी हड़ताल वापस ले ली है. उनकी सभी मांगें हम लोगों ने मान ली है जिनका हम कानूनी रूप से पालन कर सकते थे.