नई दिल्ली/नोएडा:22 वर्षीय ईरानी युवती की हत्या मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य फरार आरोपियों को नोएडा पुलिस आठ दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. आरोपियों के ईरान भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही है. चाकू मारकर युवती की हत्या करने वाला दाउद और तीन अन्य आरोपियों ने अपना मोबाइल घटना के बाद से बंद कर लिया है, ऐसे में पुलिस उनको ट्रेस नहीं कर पा रही है.
आशंका है कि वह नेपाल के रास्ते ईरान भाग गया है. मृतक युवती का शव सेक्टर-71 स्थित एक निजी अस्पताल के फ्रीजर में बीते कई दिनों से रखा है. दूतावास से स्वीकृत रिपोर्ट मिलने के बाद युवती के शव को ईरान भेज दिया जाएगा.
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-116 स्थित एक मकान में ईरानी मूल का एक परिवार और उसके रिश्तेदार रहते हैं. करीब आठ दिन पहले देर रात दो ईरानी परिवारों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था. बात बढ़ने पर दाउद और फिरोज के परिवार आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी. इसी दौरान दाउद ने गुस्से में आकर 22 वर्षीय लड़की के गले पर चाकू से वार उसकी हत्या कर दी. इस घटना में कई अन्य लोग भी चोटिल हुए.
इस मामले में युवती के पिता ने असलम उर्फ नासिर, इब्राहिम उर्फ दाउद उर्फ इमरान हाशमी, अली उर्फ वहीद खान, जहरा, जीनत अहमदी, जरीन, फरशीद हमेदानी और अली असगर हमेदानी के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में फरशीद, जहरा, जीनत और जरीन को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.
शिवहरि मीना बने ज्वाइंट सीपी ला एंड ऑर्डर:प्रशासनिक आवश्यकताओं तथा कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 2010 बैच के आईपीएस शिव हरि मीणा को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में दी गई है. अब वह इस पद द्वारा संपादित किए जाने वाले समस्त राजकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे. वहीं, यहां से अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी का तबादला कर पुलिस उपमहानिदेशक गोरखपुर बनाया गया है.