हाल ही में कॉलेज चेयरमैन ने एनएसयूआई की चुनाव में उम्मीदवार रही सोनिया सहरावत की को-प्रेसिडेंट के तौर पर नियुक्ति की थी. इसके बाद प्रिंसिपल द्वारा जारी नोटिस में सोनिया का नाम नहीं है.
कॉलेज की प्रिंसिपल सविता रॉय का कहना है कि कॉलेज का छात्र संघ का चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से करवाया गया था और वोटों की गिनती में भी कोई गड़बड़ नहीं हुई थी. प्रिंसिपल द्वारा जारी नोटिस में सोनिया सहरावत की बतौर को- प्रेसिडेंट नियुक्ति नहीं की गई है. यहां तक कि स्टूडेंट एडवाइजरी बोर्ड ने भी चुनाव में हुई गड़बड़ी के आरोप की निंदा की है. बोर्ड का कहना है कि नतीजों के बाद भी किसी तरह की गड़बड़ नहीं की गई बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से चुनाव हुआ.
नियुक्ति को प्रिंसिपल ने किया खारिज
बता दें कि इस मामले में कॉलेज चेयरमैन ने सोनिया सहरावत जो कि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई की प्रत्याशी थी. उन्हें बतौर को- प्रेसिडेंट नियुक्ति की थी. जिसे प्रिंसिपल ने खारिज कर दिया.
इस मामले में सोनिया सहरावत ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ कर के एबीवीपी की प्रत्याशी दीक्षा वर्मा को छात्रसंघ अध्यक्ष बना दिया गया था. छात्र संघ का चुनाव जो हुआ था तो उस वक्त अध्यक्ष पद को लेकर गड़बड़ सामने आई थी और अध्यक्ष पद के अलावा एनएसयूआई का पूरा पैनल जीत गया था. इसको लेकर एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन भी किया था.