नोएडा स्थित नीदरलैंड की कंपनी में डाटा हेरा फेरी नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-127 स्थित नीदरलैंड की एक कंपनी से सॉफ्टवेयर की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. कंपनी का आरोप है कि कंपनी के ही कुछ लोगों ने सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड अपने पास ले लिया और दुबई की एक कंपनी को दे दिया. पुलिस ने 6 नामजद सहित दुबई की एक कंपनी के खिलाफ मंगलवार को आईटी एक्ट से लेकर अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
दरअसल, नीदरलैंड की सोलुलेवर कंपनी की एक यूनिट नोएडा के सेक्टर-127 में स्थपित है. यह कंपनी सॉफ्टवेयर का निर्माण करती है. सॉफ्टवेयर निर्माण के लिए कंपनी के इंजीनियर सोर्स कोड बनाते हैं. यह सोर्स कोड सॉफ्टवेयर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इस सोर्स कोड के बिना कोई भी व्यक्ति इस तरह का सोर्स कोड नहीं बना पायेगा.
कंपनी की तरफ से सोर्स कोड को प्राइवेट गिटलैब खाते में सेव किया गया था. आरोप है कि कंपनी में काम करने वाले पूर्व डायरेक्टर सहित कुछ लोगों ने गिटलैब खाते में सेव सोर्स कोड को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया और दुबई की कंपनी नेटिक्स ग्लोबल को दे दिया है.
कंपनी की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने रजत सभरवाल, प्रखर शुक्ला, अर्चित गर्ग, अपूर्व गोयल, अभिषेक अग्रवाल और आशीष कपूर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों ने जिस डाटा को दूसरी कंपनी को ट्रांसफर किया है, उससे इस कंपनी को करीब 20 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.