दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में साइबर जालसाजों ने झांसा देकर सात लोगों से की 1.22 करोड़ की ठगी, सभी मामलों में केस दर्ज - Cyber fraudsters cheated seven people

Cyber ​​Crime IN Noida: नोएडा में साइबर जालसाजों ने घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर सात लोगों से 1.22 करोड़ रूपए की ठगी कर ली. साइबर क्राइम पुलिस सभी मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नोएडा में साइबर ठगी
नोएडा में साइबर ठगी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:साइबर जालसाजों ने नोएडा में सात लोगों के साथ ठगी करते हुए एक करोड़ 22 लाख रुपये ऐंठ लिए. सभी पीड़ितों ने शनिवार को मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की. जानकारी के अनुसार, पार्ट टाइम नौकरी कर पैसे कमाने और शेयर मार्केट में निवेश पर मुनाफा होने सहित अन्य बहानों से जालसाजों ने अपने खाते में पीड़ितों से रकम ट्रांसफर कराई. पुलिस ने सभी मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आइटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन खाते में रकम ट्रांसफर हुई है, उन खातों को खंगाला जा रहा है.

सेक्टर-78 स्थित गोल्फ व्यू सोसाइटी निवासी विवेक त्यागी के साथ ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजों ने 33 लाख रुपये की ठगी कर ली. शिकायतकर्ता को इंस्टाग्राम पर टैग कर जालसाजों ने एक विज्ञापन दिया और कम समय में अधिक लाभ कमाने का झांसा दिया. इसके बाद निवेश के नाम पर शुरुआत में कुछ रकम जमा कराए, जिसका कुछ फायदा भी हुआ. जाल में फंसने के बाद शिकायतकर्ता ने जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में 33 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

पीड़ित से जब 93 लाख रुपये और निवेश करने को कहा गया तो उसे ठगी की आशंका हुई. ऐसा न करने पर जालसाजों ने शिकायतकर्ता को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर संपर्क तोड़ लिया. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी मोनिश जौहरी के पास कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था. इसमें घर बैठे टास्क रिव्यू का झांसा दिया गया था. मोनिश से जालसाजों ने बात कर काफी फायदा होने की बात कहकर 19 लाख 99 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन करा लिया. पैसे ट्रांसफर होने के बाद जब जालसाजों ने संपर्क तोड़ लिया, तब पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई.

ऑनलाइन रिव्यू के नाम पर 32 लाख का ठगी:कंटेंट का ऑनलाइन रिव्यू करने पर पैसा कमाने का झांसा देकर जालसाजों ने सेक्टर-15 निवासी ज्योतिर्मय बारिक के साथ 32 लाख रुपये की ठगी कर ली. टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर ठगों ने ज्योतिर्मय बारिक से संपर्क किया और ऑनलाइन रिव्यू कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर रकम कई खाते में ट्रांसफर करा ली. पैसे कमाने के चक्कर में शिकायतकर्ता ने अपनी पूरी जमा पूंजी ट्रांसफर कर दी. पैसे ट्रांसफर होते ही जालसाजों ने शिकायतकर्ता को ग्रुप से बाहर कर दिया.

युवती सहित दो से 16.53 लाख की ठगी: पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर देकर ठगों ने सेक्टर-74 निवासी निखत के साथ सात लाख रुपये की ठगी कर ली. शिकायतकर्ता के मोबाइल पर जालसाज ने अज्ञात नंबर से व्हाट्ïसएप कॉल कर हर क्लिक पर 50 रुपये कमाने का झांसा दिया. इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर निखत से सात लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. शिकायतकर्ता ने जब अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकली. वहीं यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब के नाम पर जालसाजों ने सेक्टर-168 निवासी स्तुति प्रकाश से 9.53 लाख रुपये ठग लिए. पैसे ट्रांसफर होने के बाद जालसाजों ने संपर्क तोड़ लिया.

सुपरनोवा बिल्डिंग के पास गैंग लीडर ने की थी हत्या: सुपारी देकर हत्या कराने वाले गिरोह के लीडर व शॉर्प शूटर मेंहदी हसन सहित तीन लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की. जिन दो अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें सलारपुर निवासी अकील और दिल्ली के बदरपुर निवासी पूजा शामिल है. पुलिस तीनों की चल और अचल संपत्ति को चिन्हित कर रही है. इसके बाद तीनों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, बीते साल सुपरनोवा बिल्डिंग के पास हुई हत्या के मामले में सेक्टर-126 पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था. पूजा के प्रेमी अकील के कहने पर शूटर मेंहदी हसन ने उसके पति की हत्या 50 हजार रुपये लेकर की थी. वहीं एक अन्य मामले मे सोशल मीडिया के माध्यम से नकली भारतीय करेंसी का कारोबार कर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को सेक्टर-24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है. इनकी संपत्ति को चिन्हित करने के बाद कुर्क किया जाएगा.

नोएडा पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन: एक महिला की मौत के 11 दिन बाद उसके परिजनों ने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन किया. परिजनों और ग्रामीणों ने जस्टिस फॉर रीतू के नारे लगाए. उन्होंने एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी से मुलाकात कर एफआईआर की कापी और शिकायत पत्र दिया है. मृतक के परिजन मृतक के पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details