नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीटीईटी परीक्षा सात जुलाई को सफलतापूर्वक आयोजित हुई. बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा के लिए कुल 20,84,174 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 1,40,014 छात्रों ने परीक्षा दी.
104 शहरों में आयोजित हुई परीक्षा
बता दें कि इस बार सीबीएसई ने पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. जिसके तहत सभी अभ्यर्थियों को डिजिटल अंक प्रपत्र और पात्रता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई को देश के104 शहरों में आयोजित की गई. इस परीक्षा में कुल 20,84,174 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से 1,40,014 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं पेपर-1 की परीक्षा के लिए कुल 8,17,894 पंजीकरण हुए थे, जिसमें से 5,40,649 छात्रों ने परीक्षा दी.
वहीं पेपर-2 के लिए 4,27,897 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 2,74,438 ने परीक्षा दी. जबकि 8,38,383 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए ही पंजीकरण करवाया था. जिसमें से 5,84,927 छात्रों ने पेपर दिया.
4308 प्रेक्षक की हुई तैनाती
ज्ञात हो कि पेपर-1 की परीक्षा कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाने वाले पीआरटी शिक्षकों के लिए होती है, जबकि पेपर 2 की परीक्षा छठवीं से आठवीं तक पढ़ाने वाले टीजीटी शिक्षकों के लिए होती है.
वहीं सीबीएसई की परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से हो सके, इसके लिए सीबीएसई द्वारा 114 सिटी कोऑर्डिनेटर, 2942 केंद्र व्यवस्थापक, 4308 प्रेक्षक एवं बोर्ड के 825 अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए थे. बता दें कि सीबीएसई ने पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी सजगता एवं प्रतिबद्धता के चलते हरित पहल की है. इस पहल के तहत सीटेट की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को अंक प्रपत्र और परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र उनके डिजी लॉकर खाते में डिजिटल स्वरूप में प्रदान किया जाएगा.