नई दिल्ली:कोरोना के नए वेरियेन्ट ओमीक्रोन की दस्तक हो चुकी है. पिछले दिनों कर्नाटक में विदेश से आये दो लोगों में ओमीक्रोन के वायरस पाए गए तो वहीं आज दिल्ली में भी ओमीक्रोन के एक मरीज की पुष्टि हुई है. जिसकी जानकारी खुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी.
वहीं लोग अब लापरवाही बरतने लगे हैं. मार्केट में ज्यादा भीड़ भाड़ और बिना मास्क के कई लोग घूमते नजर आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने इसको लेकर DDMA की गाइडलाइन के तहत सिविल डिफेंस के वॉलंटियर को जगह-जगह लापरवाही बरतने वाले का दो हजार का चालान काटने का निर्देश दिया है. ये काम दिल्ली पुलिस भी कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.
सरोजिनी नगर मार्केट में हर रोज काफी भीड़ रहती है, लेकिन वीकंड के दिनों में ये भीड़ काफी बढ़ जाती है. रविवार को तो यहां लोगों की सुनामी आ गई है. यहां लोगों के सिर ही दिखाई दे रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग भी गायब है और रही बात मास्क की तो यहां लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं.