दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भड़काऊ भाषण मामला: शरजील इमाम के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR

जेएनयू के छात्र शरजील का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें वो असम को भारत से अलग करने की बात कह रहा है. बात कहने वाले जेएनयू छात्र के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

jnu students
जेएनयू के छात्र शरजील

By

Published : Jan 26, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: भारत से असम को अलग करने की बात कहने वाले जेएनयू छात्र के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जेएनयू छात्र शरजील इमाम ने असम को लेकर विवादित बयान दिया था. इसे लेकर शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बयान देकर सरकार की ओर से कार्रवाई करने की बात कही थी.

क्राइम ब्रांच ने JNU छात्र पर FIR दर्ज की

वायरल हुआ विवादित बयान का वीडियो
जानकारी के मुताबिक जेएनयू के छात्र शरजील का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वो असम को भारत से अलग करने की बात कह रहा है. ये वीडियो वायरल होकर कई न्यूज चैनलों पर भी चला था. जिसके बाद बीजेपी ने इसे लेकर निशाना साधा था. संबित पात्रा ने कहा था कि शाहीन बाग में इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं जो देश को तोड़ने वाले हैं. लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.

छात्र पर बेहद गंभीर आरोप
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस के पास भी ये वीडियो पहुंचा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसे लेकर आईपीसी की सेक्शन-153 के तहत साथ धारा-505 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. आरोपी जेएनयू के छात्र पर भड़काऊ बयान देकर दंगा भड़काने की कोशिश का आरोप है.

वीडियो को लेकर की जा रही जांच
क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज की गई है. इस बात की जांच की जा रही है कि ये वीडियो कब बनाया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये वीडियो शाहीन बाग का है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए क्राइम ब्रांच को साक्ष्य जुटाने होंगे. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में अगले कुछ दिनों के अंदर आरोपी छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

Last Updated : Jan 26, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details