नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल चोरी और उसकी नेपाल में बिक्री करने वाले मास्टर माइंड को करोल बाग से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 124 मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा 19 लाख कैश भी पुलिस टीम ने जब्त किया है. उसकी गिरफ्तारी से 72 मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है, जो दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अली हुसैन के रूप में हुई है. वह करोल बाग में मोबाइल रिपेयर शॉप चलाता है और मूलतः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का रहने वाला है.
इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान दिल्ली में दर्ज मामलों का खुलासा किया है. जब पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल बेचने के लिए जा रहा है उसी दौरान पुलिस टीम ने इसे करोल बाग से दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर उसके घर से भारी मात्रा में मोबाइल व 19 लाख रुपए बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में बच्चों को चॉकलेट देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोप, आरोपी पुलिस हिरासत में
उसने बताया कि वह किराये के मकान में रहता है और चोरी का मोबाइल खरीदकर स्टोर करता है. भाई इरफान की डेथ के बाद वह अकेला पड़ गया और ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में गोरखधंधे में पूरी तरह शामिल हो गया. चुराए गए मोबाइल को रिस्टोर करके फिर आगे ऊंचे कीमत पर नेपाल में भेजता था. मोबाइल फोन का कवर, स्क्रीन गार्ड सब कुछ चेंज करके नया बना करके आगे सप्लाई करता था.