नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सचिवालय में कार्यरत महिलाएं, जिनके छोटे बच्चे हैं, उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए क्रेच शुरू किया है. गुरुवार को दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने इस क्रेच का उद्घाटन किया. गत मई महीने में इसके लिए महिला और बाल विकास विभाग के सचिव को संभावनाएं तलाश कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था.
शुक्रिया सरकार! सचिवालय में कामकाजी महिलाओं के लिए क्रेच की सुविधा - ETV bharat
दिल्ली सरकार ने सचिवालय में कार्यरत महिलाओं के लिए क्रेच सुविधा की शुरूआत की है. मुख्य सचिव विजय देव ने क्रेच का उद्घाटन किया.
बड़ी संख्या में महिलाएं करती हैं काम
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि दिल्ली सरकार में बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यरत हैं. हालांकि कामकाजी महिलाओं विशेष रूप से माताओं के लिए नौकरी और परिवार के बीच संतुलन बना कर चलना आसान नहीं होता. ऐसे में उनकी सुविधा का ख्याल रखना, नौकरी देने वाले संस्थान का होता है.
दिल्ली सचिवालय में कार्यरत माताओं को उनके बच्चों के लिए एक क्रेच की जरूरत है. महिला और बाल विकास विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार सचिवालय के पहली मंजिल पर क्रेच खोला गया है.