दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेबिनार कर सीपी ने लिया संक्रमित पुलिसकर्मियों का हालचाल - वेबिनार संक्रमित पुलिसकर्मियों

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच ड्यूटी करते हुए संक्रमित पुलिस के जवानों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन रह रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी बातचीत की.

CP webinar for taking care of infected policemen in delhi
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव

By

Published : May 4, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण से बचाव को ले कर दिल्ली पुलिस ने वेबिनार का आयोजन किया. जिसमें कोविड पॉजिटिव पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों से दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बात कर उनका हाल-चाल लिया.

सीपी ने लिया संक्रमित पुलिसकर्मियों का हालचाल

ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री सहायता कोष की जांच की मांग खारिज, याचिकाकर्ता पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

वेबिनार कर संक्रमित पुलिसकर्मियों से की बात

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच ड्यूटी करते हुए संक्रमित पुलिस के जवानों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन रह रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी बातचीत की.

तीन पॉइंट से कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव

दिल्ली पुलिस के इस 5वे वेबिनार का फोकस तीन पॉइंट पर है. अवेयरनेस, प्रीवेंशन और कोपिंग. इन तीनों पॉइंट से काफी हद तक कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है.

वेबिनार से जुड़ी डॉक्टरों की भी टीम

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर आयोजित इस वेबिनार से डॉ विवेक गुप्ता, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल, डॉ पंकज कुमार, सीनियर सायकोथेरेपिस्ट, मैक्स हॉस्पिटल जैसे डॉक्टरों की टीम भी जुड़ी थी. जिन्होंने पुलिसकर्मियों से बात कर उनके वेलनेस के बारे में बातें करते हुए उन्हें उपयुक्त सलाह भी दिया.

दिल्ली ने दिया वैक्सीनेशन की सलाह

पुलिसकर्मियों के प्रति फ़िक्रमंद सीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लेने की सलाह दी, और साथ ही उनके परिवारों के प्रति भी चिंता जाहिर करते हुए, उन्हें भी सुरक्षित रहने को कहा. इस वेबिबार से 700 पुलिसकर्मी और उनके परिवार वाले जुड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details