दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LNJP अस्पताल में रोजाना 70 कोरोना मरीज वीडियो कॉल पर कर रहे परिजनों से बात - वीडियो कॉलिंग

दिल्ली सरकार द्वारा कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए शुरू की गई वीडियो कॉलिंग सुविधा से लोग लाभांवित हो रहे हैं. इस सुविधा के कारण मरीज अपने परिजनों से बात कर पा रहे हैं.

covid patients taking advantage of delhi government video calling facility
वीडियो कॉलिंग

By

Published : Jul 6, 2020, 12:39 PM IST

नई दिल्लीः राज्य सरकार के कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए शुरू की गई वीडियो कॉलिंग सुविधा का बढ़िया रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इससे रोजाना करीब 70 मरीज अपने परिजनों से बात कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें तनाव से बाहर निकलने में खासी सहूलियत मिल रही है और वे अस्पताल की तारीफ कर रहे हैं.

कोविड पेशेंट को दी गई है वीडियो कॉलिंग की सुविधा

दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोक नायक में कोरोना मरीजों के लिए शुरू किए गए वीडियो कॉलिंग सुविधा का रोजाना 70 मरीज फायदा उठा रहे हैं. इसके लिए प्रत्येक मरीज को 7 से 10 मिनट का समय मिलता है. इस दौरान कई मरीज परिजनों से बात करते समय भावुक भी हो जाते हैं.

सामान्य टेलीफोन की भी दी गई सुविधा

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कॉलिंग के अलावा मरीजों को सामान्य टेलीफोन की सुविधा भी प्रदान कराइ गई है, जिसका रोजाना करीब 150 से 200 मरीज लाभ ले पा रहे हैं. इस सुविधा में मरीजों के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. मरीजों को वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने के लिए अस्पताल ने इमरजेंसी के बाहर बने वोटिंग एरिया को वीडियो कॉलिंग सेंटर में कंवर्ट किया है.

9 से शाम के 5 बजे तक दी जाती है सुविधा

सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक मरीजों को यह सुविधा दी जाती है. इस सेंटर पर मरीजों की सहूलियत के लिए 20 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है. इसमें सुरक्षा गार्ड्स, नर्सेज और अस्पताल मैनेजर शामिल हैं. अस्पताल की माने, तो वीडियो कॉल करके बाहर आने वाले मरीजों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है और ये अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों सहित अन्य स्टाफ की सराहना भी करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details