नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर में बड़ी गिरावट दिख रही है. आज यह दर घटकर 10.40 फीसदी पर आ गई है, जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 11 अप्रैल को यह दर 9.43 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर भी आज घटकर 4.50 फीसदी हो गई है. यह 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 11 अप्रैल को यह दर 4.73 फीसदी थी. हालांकि चिंता की बात यह है कि हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना से मौत हो रही है. बीते 24 घंटे में ही 262 मरीजों की कोरोना से जान गई है.
दिल्ली: करीब 10 फीसदी हुई संक्रमण दर, 94 फीसदी के पास पहुंची रिकवरी
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 262 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 300 को पार कर गया था. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण दर आज घटकर 10.40 फीसदी पर आ गई है. वहीं कोरोना के नए मामले आज 6456 हैं.
आज सामने आए 6456 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो यह रिकवरी दर 93.95 फीसदी है, जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में बढ़ा है. बीते दिन के 56 हजार 811 के मुकाबले आज 62 हजार 59 टेस्ट हुए हैं और 6 हजार 456 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन 6430 नए केस आए थे. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 13 लाख 93 हजार 867 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें तो बीते 24 घण्टे में 262 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 337 था.
अब तक 21 हजार 506 मरीजों की मौत
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 21 हजार 506 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर अभी 1.55 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो बीते 24 घण्टे के दौरान 9706 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 13 लाख 9 हजार 578 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 62 हजार 783 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.
अब तक 45 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 39 हजार 211 है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 62 हजार 59 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 45 हजार 94 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 16 हजार 965 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 82 लाख 88 हजार 726 हो गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 45 लाख को पार कर गया है. बीते दिन ही 1 लाख 18 हजार 87 लोगों को वैक्सीन दी गई है.