दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में आए 519 कोरोना केस, रिकवरी दर रिकॉर्ड 97.72 फीसदी - दिल्ली कोरोना हेल्थ बुलेटिन

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.58 फीसदी पर आ गई है, वहीं कोरोना संक्रमण दर अभी 0.65 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

delhi corona
दिल्ली कोरोना

By

Published : Jan 9, 2021, 4:51 PM IST

नई दिल्ली:बीते दिन की तुलना में दिल्ली में आज कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी दिख रही है. कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा फिर से 500 को पार कर गया है. संक्रमण दर भी 0.59 फीसदी से घटकर 0.65 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि सक्रिय मरीजों की दर में लगातार कमी आ रही है और आज यह पहली बार 0.58 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, रिकवरी दर पहली बार 97.72 फीसदी के उच्चतम स्तर पर है.

दिल्ली कोरोना हेल्थ बुलेटिन

कुल संक्रमण दर 6.76 फीसदी

शनिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 519 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 629801 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, इसमें भी काफी कमी दिख रही है. कुल संक्रमण दर अब लगातार 7 फीसदी से नीचे है और यह अभी 6.76 फीसदी है.

24 घंटे में 12 की मौत

मौत के मामलों की बात करें, तो बीते दिन की तुलना में इसमें कुछ बढ़ोतरी दिख रही है. आज 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 10 था. मौत के मामले में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10666 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.69 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार यह दर 2.86 फीसदी पर आ गई है.

5 मई के बाद सबसे कम सक्रिय मरीज

आज कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा सामने आए नए मामलों से ज्यादा है. बीते 24 घंटे के दौरान 603 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 615452 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या अब घटकर 3683 हो गई है. यह संख्या 5 मई के बाद से सबसे कम है. आपको बता दें कि 5 मई को दिल्ली में 3572 सक्रिय कोरोना मरीज थे.

होम आइसोलेशन में 1652 मरीज

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. दिल्ली में अब यह संख्या 1652 है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 2951 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 80275 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 45079 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 35196 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 9314754 हो गया है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में अब मात्र 0.6% कोरोना मरीज, लेकिन चिंता की बात न्यू स्ट्रेन के बढ़ते मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details