नई दिल्ली: दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में खड़े रेलवे के आइसोलेशन कोच कोरोना वायरस मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक यहां से कुल 29 लोग ठीक होकर अपने लौट चुके हैं, वहीं 46 लोगों का इलाज अब भी इनमें चल रहा है.
शकूरबस्ती में भी बना आइसोलेशन कोच गौर करने वाली बात है कि दिल्ली की कुल 9 जगहों पर खड़े आइसोलेशन कोचों में शकूरबस्ती ही एक ऐसी जगह है, जहां के कोच अभी के समय में कोरोना संक्रमित मरीजों के काम आ रहे हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि शकूरबस्ती कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल 75 लोगों को भर्ती किया गया है.
मरीजों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध
जो मरीज इन कोचों में भर्ती किए जाते हैं, उनका खाना-पानी और तमाम जरूरी सुविधाओं का जिम्मा रेलवे उठाती है. जबकि राज्य सरकार उनका इलाज करती है. रेलवे ने इन कोचों में पहले ही अपने इंतजाम दुरुस्त करने का दावा किया था. शकूरबस्ती में कोचों की सुरक्षा से लेकर मरीजों की सहूलियत तक के तमाम इंतजाम भी रेलवे ने किए हैं.
9 जगहों पर आइसोलेशन कोचों की तैनाती
बता दें कि दिल्ली में कुल 9 जगहों पर रेलवे ने 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की है. यह 503 आइसोलेशन कोर्ट कुल मिलाकर 8048 बेड़ों के बराबर है. शकूरबस्ती के अलावा आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिल्ला, सफदरजंग, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्ली कैंट, बादली और तुगलकाबाद स्टेशनों पर इन कोचों की तैनाती की गई है.
रेलवे के ही अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार में खड़े कोविड कोच भी इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राज्य सरकार जब चाहे तब इनको इस्तेमाल में ले सकती है.