दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मानहानि मामले में समन जारी - delhi news

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कोर्ट ने समन जारी किया है. दोनों नेताओं को 16 जुलाई को कोर्ट पेश होने का आदेश दिया गया है.

मानहानि मामले में सीएम को समन etv bharat

By

Published : Jul 8, 2019, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा में विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में सुनवाई करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को समन जारी किया है. कोर्ट ने दोनों नेताओं को 16 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है.

मानहानि मामले में सीएम को समन

27 जून को दीपक बंसल और अनुराग मलिक ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था. दीपक बंसल भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिल्ली राज्य के सचिव हैं, जबकि अनुराग मलिक दिल्ली युनिवर्सिटी में लॉ के छात्र हैं.

जानें क्या था मामला
याचिकाकर्ता विजेंद्र गुप्ता ने अपने बयान में कहा था कि वे केजरीवाल और सिसोदिया के झूठे आरोपों वाले बयानों से काफी आहत हुए है. ये बयान लोकसभा के अंतिम चरण में पंजाब में होने वाले चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से दिए गए थे.

जिसके बाद उनके पास कई लोगों के फोन आने लगे. केजरीवाल के ट्वीट करीब तीन हजार बार रिट्वीट किए गए, जबकि सिसोदिया के ट्वीट 1300 बार रिट्वीट किए गए.

6 जून को कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता की याचिका पर संज्ञान लिया था. याचिका में विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल ने उनकी छवि धूमिल करने के लिये कहा कि केजरीवाल की हत्या की साज़िश में विजेन्द्र गुप्ता शामिल हैं. विजेंद्र गुप्ता ने इस बयान पर माफी मांगने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया को लीगल नोटिस भी भेजा था, लेकिन नोटिस का जवाब ना मिलने पर विजेंद्र गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुक़दमा दायर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details