नई दिल्ली: महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में आरोपित फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मंगलवार को कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी. करीब 11 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई जैकलीन ने कोर्ट से 25 मई से 12 जून तक विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी.
जैकलीन फर्नांडिस को 25 से 27 मई तक आइफा अवार्ड के लिए अबुधाबी और 28 मई से 12 जून तक फिल्म की शूटिंग के लिए मिलान जाने की अनुमति मिली है. 200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ ही अपनी चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है. वहीं, सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कहने पर नोरा फतेही ने भी जैकलीन पर मानहानि का केस दायर किया है. इस मामले में भी जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट में चक्कर लगा रही हैं.