दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली आबकारी घोटाला: कोर्ट ने बीमार पत्नी की देखरेख के लिए अरुण पिल्लै को दी दो हफ्ते की अंतरिम जमानत

Delhi excise scam: दिल्ली आबकारी घोटाला में आरोपी अरुण पिल्लै को कोर्ट ने बीमार पत्नी की देखरेख के लिए दो हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है. अदालत ने पिल्लै को चार लाख रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपी अरुण पिल्लै को अपनी पत्नी की देखरेख के लिए दो हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. स्पेशल जज एमके नागपाल ने अरुण पिल्लै को चार लाख रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि अंतरिम जमानत के दौरान अरुण पिल्लै हैदराबाद से बाहर तब तक नहीं जाएंगे जब तक कि उन्हें अपनी पत्नी के इलाज के लिए बाहर जाने की जरुरत हो. कोर्ट ने अरुण पिल्लै को साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: जेल में ही मनेगा सिसोदिया का नया साल, आबकारी घोटाला में न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ी

सुनवाई के दौरान अरुण पिल्लै की ओर से पेश वकील नीतेश राणा ने कहा कि डॉक्टरों ने पिल्लै की पत्नी की सर्जरी की सलाह दी है और इसके लिए अस्पताल में भर्ती करने को कहा है. बता दें कि इसके पहले कोर्ट ने 7 दिसंबर को अरुण पिल्लै को अपनी पत्नी की सर्जरी के लिए पांच दिन की कस्टडी पेरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था. उसके बाद 13 दिसंबर को फिर कस्टडी पेरोल 16 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी.

ईडी ने इस मामले में दाखिल पूरक चार्जशीट में अरुण रामचंद्र पिल्लै और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया है. चार्जशीट में कहा गया है कि पिल्लै ने जांच के दौरान झूठा बयान दिया. अरुण पिल्लै ने साक्ष्यों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई. दो साल में उसने पांच मोबाइल फोन नष्ट किए. ईडी के मुताबिक जांच के दौरान अरुण पिल्लै घोटाले के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन पेश नहीं कर सका.

अरुण पिल्लै के पास जो फोन थे उसमें लोगों से बातचीत का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. इससे साफ है कि अरुण पिल्लै ने साक्ष्यों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि ईडी के मामले में अरुण पिल्लै को 6 मार्च को गिरफ्तार किया गया था जबकि अमनदीप ढल को 1 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. पिल्लै पर आरोप है कि उसने दूसरे आरोपी समीर महेंद्रू से रिश्वत की रकम इकट्ठा कर दूसरे आरोपियों को दिया.

ये भी पढ़ें: आबकारी घोटाला केस में संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 21 को आएगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details