नई दिल्लीःअगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है और आप दिल्ली एम्स में इलाज कराना चाहते हैं तो आपको यहां एक ही छत की नीचे इलाज की सारी सुविधाएं मिल जाएंगी. आपको इलाज के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने होंगे. दरअसल बुजुर्गों से संबंधित हर तरह की बीमारी का इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए एम्स ने आज से नया जेरियाट्रिक ब्लॉक शुरू कर दिया है. इससे बुजुर्ग मरीजों को एक ही छत के नीचे ओपीडी, रेडियोलॉजी और ब्लड सैंपल देने की सुविधा मिलेगी.
ओपीडी में जेरियाट्रीक मेडिसिन के अलावा कार्डियोलॉजी, आर्थोपेडिक न्यूरोलॉजी, सायकेट्री (मनोचिकित्सा), सर्जरी और फिजिकल मेडिकल रिहैबिलिटेशन (पीएमआर) के डॉक्टरों की भी नियुक्ति की गई है. रेडियोलॉजी में मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व एमआरआई की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी बाद में शुरू की जाएंगी. किसी अस्पताल में बुजुर्गों के इलाज के लिए बनाया गया यह देश का पहला जेरियाट्रिक ब्लॉक है.