नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत ने कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को देखते हुए इलाके में सफाई, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन और पेड़-पौधों की कटाई-छटाई कराई. बीजेपी का गंदगी भारत छोड़ो अभियान लगातार जारी है. इसी के मद्देनजर वसंतकुंज के पार्षद ने अपने इलाके में MCD कर्मचारियों के साथ पहुंचकर सफाई करवाई. साथ ही इन सफाई कर्मचारियों को इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए फल बांटे.
वसंतकुंज: पार्षद ने इलाके में कराया फॉगिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन - मनोज महलावत पार्षद वसंतकुंज
दिल्ली में लगातार बीजेपी गंदगी भारत छोड़ो अभियान चला रही है. इसी कड़ी में वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत ने कोरोना के साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को देखते हुए इलाके में सफाई, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन करवाया.
इलाके में लोगों के घरों के आगे पीछे पेड़ पौधे हैं. जिनकी डालियां बरसात के बाद बढ़ गए थे. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी. तो ऐसे पेड़ो के बढ़ी हुई डालियों का काटा छांटा गया. साथ ही मच्छर ना पनपे उसके लिए हर घर और हर गली में फॉगिंग कराई गई. उसके बाद कोरोना का कहर लगातार जारी है, तो इलाके में सैनिटाइजेशन भी कराई गई.
बीजेपी का गंदगी भारत छोड़ो अभियान जोरों-शोरों से चल रहा है और इस अभियान में वसंतकुंज पार्षद अहम भूमिका अदा करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के तहत वसंतकुंज में पेड़ो की छटाई, सफाई, घर-घर में फॉगिंग और सेनिटाइजेशन कराया गया. इस तरह की सेवा भावना से इलाके के लोग काफी खुश नजर आए.