नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना वायरस के दस्तक देने से जिस तरह लोगों में दहशत का माहौल कायम है, होली जैसे हर्ष और उल्लास के त्योहार मनाने से पहले लोग सौ दफा सोचने को मजबूर हैं. केंद्र व राज्य सरकार अपने स्तर पर कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान को कम करने में जुटी हुई है तो ऐसे में आम लोग क्या करें, क्या न करें यह बड़ा सवाल सामने है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में गठित राज्य टास्क फोर्स का नेतृत्व दिल्ली डायरेक्टरेट ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज कर रहा है.
ऐसे में दिल्ली डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज की निदेशक डॉ. नूतन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय है. सचेत व सावधानी बरत इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. स्वस्थ व्यक्ति अगर वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनता है तो यह ज्यादा नुकसानदेह है. इसीलिए मास्क के उपयोग में भी सावधानी बरतने की जरूरत है.
'संक्रमण से ऐसे हो सकता है बचाव'
डॉक्टर कहती हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है. जब किसी को छींक, खांसी आती है या संक्रमित व्यक्ति थूकता है तो वायरस नीचे हवा में न फैल नीचे गिरता है. ठोस वस्तु पर यह 8 घंटे तक मुलायम वस्तु पर 12 से 24 घंटे तक वायरस जिंदा रहता है. ऐसे में अगर हम उस जगह को छूते हैं और उससे फिर वह नाक और आंख को छूने पर वायरस हमारे अंदर जा सकता है. इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है.