दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD के अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू, दो डॉक्टरों ने लगवाई वैक्सीन - दिल्ली कोरोना वैक्सीनेशन न्यूज

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान ने तेजी पकड़ ली है. इसी के साथ नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों में अब कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में हिंदू राव में कार्यरत डॉ. अनिल कुमार बांका ने सबसे पहले वैक्सीनेशन लगवाई. इसके बाद उनकी पत्नी डॉ. मंजू पौद्दार, जो हिंदू राव में कार्यरत हैं, उन्होंने भी वैक्सीन लगवाई.

corona vaccination campaign started in hindurao hospital of north mcd
अस्पतालों में शुरू हुई कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

By

Published : Feb 2, 2021, 4:07 PM IST

नई दिल्ली:लंबे इंतजार के बाद मंगलवार से नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों में अब कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नॉर्थ एमसीडी के 6 अस्पतालों में से 5 में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हिंदू राव अस्पताल में सबसे पहले आज वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. जहां हिंदू राव में कार्यरत डॉ. अनिल कुमार बांका ने सबसे पहले वैक्सीनेशन लगवाई, जिसके बाद उनकी पत्नी डॉ. मंजू पौद्दार, जो हिंदू राव में कार्यरत हैं, उन्होंने भी वैक्सीन लगवाई.

अस्पतालों में शुरू हुई कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

वैक्सीन लगवाने के बाद दोनों डॉक्टर ठीक

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दोनों डॉक्टर ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें खुशी है कि वह वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का हिस्सा बन सके. दोनों डॉक्टर्स ने अपने स्टाफ के लोगों के साथ-साथ देश भर के लोगों से वैक्सीनेशन लगवा कर इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह जो वैक्सीन को लेकर हो उसके ऊपर यकीन न करें. वैक्सीन पूरी तरीके से सेफ है और हमें अपने देश के वैज्ञानिकों का समर्थन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने पिछले 5 दिनों में 320 लोगों को लगाया टीका

देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों में मंगलवार से कोरोना वैक्सीनेशन लगाने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. नॉर्थ एमसीडी के पांच अस्पतालों में वैक्सीनेशन की जाएगी. इसकी शुरुआत आज बड़ा हिंदूराव अस्पताल से हो चुकी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details