नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है. हर दिन सामने आने वाले नए मरीजों की संख्या लगातार 300 से नीचे है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी पर आ गई है, जो अब तक का सबसे कम स्तर है. वहीं रिकवरी दर अब तक के उच्चतम स्तर 97.95 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना संक्रमण दर अभी 0.36 फीसदी है.
संक्रमण दर 6.29 फीसदी
बुधवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,33,049 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, इसमें भी काफी कमी दिख रही है. कुल संक्रमण दर अब लगातार 7 फीसदी से नीचे है और यह अभी 6.29 फीसदी है.
लगातार दूसरे दिन 10 की मौत
मौत के मामलों की बात करें, तो लगातार दूसरे दिन कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है. आज की बढ़ोतरी के बाद मौत का कुल आंकड़ा 10,774 हो गया है. वहीं, मौत की दर अभी 1.7 फीसदी है. कोरोना को मात देने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 405 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,20,128 हो गया है.