दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: एक करोड़ पार हुआ कोरोना टेस्ट का आंकड़ा, रिकवरी 98 फीसदी - delhi corona case update

दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है. कोरोना संक्रमण दर अभी 0.36 फीसदी है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर 0.34 फीसदी पर आ गई है.

corona test figure exceed to one crore
एक करोड़ के पार हुआ कोरोना टेस्ट का आंकड़ा

By

Published : Jan 20, 2021, 9:37 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है. हर दिन सामने आने वाले नए मरीजों की संख्या लगातार 300 से नीचे है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी पर आ गई है, जो अब तक का सबसे कम स्तर है. वहीं रिकवरी दर अब तक के उच्चतम स्तर 97.95 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना संक्रमण दर अभी 0.36 फीसदी है.

संक्रमण दर 6.29 फीसदी
बुधवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,33,049 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, इसमें भी काफी कमी दिख रही है. कुल संक्रमण दर अब लगातार 7 फीसदी से नीचे है और यह अभी 6.29 फीसदी है.

लगातार दूसरे दिन 10 की मौत
मौत के मामलों की बात करें, तो लगातार दूसरे दिन कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है. आज की बढ़ोतरी के बाद मौत का कुल आंकड़ा 10,774 हो गया है. वहीं, मौत की दर अभी 1.7 फीसदी है. कोरोना को मात देने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 405 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,20,128 हो गया है.

2147 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या लगातार नीचे आ रही है. अभी अस्पतालों और होम आइसोलेशन को मिलाकर दिल्ली में 2147 सक्रिय मरीज हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना अस्पतालों और होम आइसोलेशन, दोनों जगह इलाज करा रहे मरीजों की संख्या हजार से नीचे आ गई है. हालांकि इसके अलावा, कोविड केयर सेंटर में भी मरीज हैं.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: 24 घंटे में 4 नए कोरोना संक्रमित, 24 डिस्चार्ज

होम आइसोलेशन में 916 मरीज
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनका आंकड़ा अब हजार से नीचे आकर 916 हो गया है. वहीं कोरोना अस्पतालों में अभी 968 मरीज हैं. दिल्ली में अभी 2168 हॉट स्पॉट्स हैं. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 63,161 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 32,957 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 30,204 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 1,00,59,193 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details