नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते रात आई दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में कोरोना के 1501 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आई अब तक की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इधर, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में यह संख्या 242 पर पहुंच गई है.
यह दिल्ली में कोराना हॉट स्पॉट्स की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आपको बता दें कि किसी भी एक जगह से 3 या उससे ज्यादा संख्या में कोरोना के संक्रमितों की पुष्टि होती है, तो उस इलाके को और उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाता है. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना के 5 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं और उसके बाद यह संख्या 242 पर पहुंच गई है.
उत्तरी जिले में सबसे ज्यादा संख्या