दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में हॉट स्पॉट्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, 242 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या - कंटेनमेंट जोन

कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है. राजधानी में अब कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 पहुंच गई है.

corona hot spots break record in delhi, number content zones increased
दिल्ली कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jun 11, 2020, 2:17 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते रात आई दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में कोरोना के 1501 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आई अब तक की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इधर, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में यह संख्या 242 पर पहुंच गई है.

दिल्ली में अब 242 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या

यह दिल्ली में कोराना हॉट स्पॉट्स की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आपको बता दें कि किसी भी एक जगह से 3 या उससे ज्यादा संख्या में कोरोना के संक्रमितों की पुष्टि होती है, तो उस इलाके को और उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाता है. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना के 5 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं और उसके बाद यह संख्या 242 पर पहुंच गई है.

उत्तरी जिले में सबसे ज्यादा संख्या

दिल्ली में अभी अलग-अलग जिलों की बात करें, तो सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन उत्तरी जिले में हैं. यहां 35 जगहों को कोरोना का हॉट स्पॉट माना गया है. इसके अलावा, नई दिल्ली में 16, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 22, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 32, पश्चिमी दिल्ली में 29, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 19, दक्षिणी दिल्ली में 34, शाहदरा में 14, पूर्वी दिल्ली में 19, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 3 और सेंट्रल दिल्ली में 19 कंटेनमेंट जोन हैं.

अब तक 50 डी-कंटेन

बढ़ते हॉट स्पॉट्स से इतर, कंटेनमेंट जोन लगातार डी-कंटेन भी हो रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर ठीक होने के बाद उसे डी-कंटेन कर दिया जाता है. अब तक ऐसे 50 कंटेनमेंट जोन डी-कंटेन हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details