नई दिल्ली:डॉक्टर और विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस कुछ महीने बाद ह्यूमन फ्रेंडली बन जाएगा. उन्होंने कुछ महीने सावधानी बरतने की सलाह दी है. दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. सोमवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 63 से कम रही है.
ये भी पढ़ें : -Delhi: कम होते कोरोना मामलों के बीच खाली हुए कोविड केयर सेंटर्स
चार माह बाद आ सकती है कोरोना काल से पहले वाली स्थिति: कोरोना के बीच टीकाकरण पर केंद्र सरकार के सलाहकार समूह एनटीएजीआई (नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन) के प्रमुख डॉ एन के अरोड़ा का कहना है कि आने वाले त्योहारों के सीजन को देखते हुए अगले चार महीने सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर लोगों ने सावधानी और बचाव का पूरा ध्यान रखा तो हमलोग चार महीने के बाद कोरोना से पहले वाली सामान्य स्थिति की ओर बढ़ना शुरू कर देंगे.
डॉ अरोड़ा ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना से बचाव का अभी तक एहतियाती टीका नहीं लगवाया है, वे जरूर लगवा लें. अभी प्रतिदिन ऐसी 25-26 लाख डोज लग रहे हैं, लेकिन इसका कवरेज बढ़ाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है.
नहीं आए हैं कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट :ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक डॉ राम एस उपाध्याय कहते हैं कि कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट नहीं आए हैं. ओमिक्रोन वैरिएंट के सब वैरिएंट BA-5 जो बहुत तेजी से फैल रहा था, उसके बाद कोई भी ऐसा वैरिएंट नहीं मिला है, जो मानव शरीर को अधिक नुकसान पहुंचाए. इसीलिए हमलोग कुछ महीनों तक सावधानी बरतें और कोरोना से बचाव के जो उपाय कर रहे हैं. अगर वह करते रहेंगे तो तय है कि कोरोना हमें बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
उन्होंने कहा कि यह वायरस जूनोटिक वायरस है, जो जानवर से आया है. ऐसे में अगर हम यह कहें कि कोरोना का नामोनिशान मिट जाएगा, ऐसा नहीं है. दुनिया भर के तमाम लैब में वायरस के म्युटेशन में बदलाव हो रहा है. राहत वाली बात यह है कि अब इस वायरस का नया खतरनाक वैरिएंट सामने नहीं आया है. इसके अलावा जिस तरह वायरस की चपेट में आने से मानव शरीर के अंदर इम्युनिटी आई है और वैक्सीन से जो हमें इम्युनिटी मिली है उसमें यह वायरस निष्क्रिय साबित हो रहा है. यह एक राहत देने वाली बड़ी बात है.
कोरोना के 63 मामले मिले थे सोमवार को :दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना के 63 मामले सामने आए थे. जबकि 160 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई. एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.
दिल्ली में रविवार को 3434 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें 1.83 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए थे. अब तक दिल्ली में 20 लाख 1हजार 769 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 19 लाख 74 हजार 656 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 26 हजार 497 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 619 हो गए. इनमें से होम आइसोलेशन में 496 और अस्पताल में 60 मरीज भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 23 आईसीयू पर, 20 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 5 वेंटिलेटर पर मरीज हैं.
अब तक 214 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के लग चुके हैं डोज़ : देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है. कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 214 करोड़ के पार पहुंच गया है. मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन के 214 करोड़ 95 लाख 36 हजार 744 डोज दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : -रामलीला ग्राउंड कोविड केयर सेंटर के 31 डॉक्टर निलंबित, डॉक्टर्स ने लगाए आरोप