दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Prisoner Death: लुक्सर जेल में सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - noida crime news

गौतमबुद्ध नगर जिले के लुक्सर जेल में बंद आजीवन कारावास के सजायाफ्ता कैदी की सोमवार देर रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jul 11, 2023, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल में एक बार फिर एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक की पहले से तबीयत खराब थी, जिसे देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक जिला कारागार प्रशासन के अनुसार हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी था.

संदिग्ध परिस्थितियों में कैदी की हुई मौत:पुलिस का कहना है कि रामटेक पुत्र बलजीत (92 वर्ष) को जनपद गाजियाबाद में हुई एक हत्या के मामले में अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उन्हें जनपद गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल में निरुद्ध किया गया था. पुलिस ने कहा कि सोमवार को मृतक की अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी है.

ये भी पढ़ें:Prisoner Death in Bilaspur central Jail: बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत पर बवाल, लोगों ने किया चक्का जाम

जेल प्रशासन का मामले पर बयान:लुक्सर जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए जिला जेल के सुपरिटेंडेंट अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण तबीयत खराब होना सामने आया है. उन्होंने बताया की विधि अनुसार इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगा, उसके अनुसार अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें:मंडोली जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details