दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले पकड़ी गई हथियारों की खेप, स्पेशल सेल ने अमरीकन को पकड़ा - delhinews

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिलने के बाद टीम ने छापा मारकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी हथियार की तस्करी करते थे और दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों तक पहुंचाते थे.

चुनाव से पहले पकड़ी गई हथियारों की खेप

By

Published : Apr 3, 2019, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: चुनावी मौसम में हथियारों के तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे ही एक तस्कर गैंग को दिल्ली की स्पेशल सेल ने रोहिणी से गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों के पास से 52 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद किया है.

बदामाश वारदात के दौरान करते थे हथियार का इस्तेमाल
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बदमाश वारदात के दौरान हथियार इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान स्पेशल सेल को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के रहने वाले दो युवक दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार पहुंचा रहे हैं. सूचना के बाद स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर वहां से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में इनके पास से 52 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद की गई.

चुनाव से पहले पकड़ी गई हथियारों की खेप

मध्य प्रदेश से लेकर आते थे हथियार
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरीकन और शीतल के रूप में कई गई है. वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. दोनों वहां से हथियार लेकर इसे दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों तक पहुंचाते हैं. इससे पहले भी वह कई बार हथियार खपा चुके हैं. पुलिस इस गैंग से जुड़े तस्करों एवं मध्य प्रदेश में फैले इनके नेटवर्क को लेकर जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details