नई दिल्लीःराजधानी के आरके पुरम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनहित का कार्य जारी है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहले आरके पुरम विधानसभा के गलियों, घरों और दुकानों को सैनिटाइज किया और अब इलाके के पार्कों को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है.
आरके पुरमः कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्कों को किया सैनिटाइज
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार से आरके पुरम विधानसभा के पार्कों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. इससे पहले इन्होंने यहां की गलियों और दुकानों में सैनिटाइज अभियान चला रखा था.
इसी कड़ी में आरके पुरम के सेक्टर 2 के श्री राम पार्क को कांग्रेस के कार्यकार्ताओं ने सैनिटाइज किया. बता दें कि पार्कों में लोग सुबह-शाम कसरत आदि करने जाते हैं, इसलिए यहां संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्कों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि एमसीडी और स्थानीय विधायक द्वारा उनके इलाके को सैनिटाइज नहीं किया गया है. जबकि दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो बीड़ा उठाया है, उसमें काफी हद तक कामयाबी मिलती दिख रही है.