दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरके पुरमः कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्कों को किया सैनिटाइज

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार से आरके पुरम विधानसभा के पार्कों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. इससे पहले इन्होंने यहां की गलियों और दुकानों में सैनिटाइज अभियान चला रखा था.

congress workers sanitize parks in rk puram delhi
कांग्रेस कार्यकर्ता सैनिटाइजेशन

By

Published : Jul 5, 2020, 3:49 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 7:00 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी के आरके पुरम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनहित का कार्य जारी है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहले आरके पुरम विधानसभा के गलियों, घरों और दुकानों को सैनिटाइज किया और अब इलाके के पार्कों को सैनिटाइज करने का जिम्मा उठाया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सराहनीय कदम

इसी कड़ी में आरके पुरम के सेक्टर 2 के श्री राम पार्क को कांग्रेस के कार्यकार्ताओं ने सैनिटाइज किया. बता दें कि पार्कों में लोग सुबह-शाम कसरत आदि करने जाते हैं, इसलिए यहां संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्कों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि एमसीडी और स्थानीय विधायक द्वारा उनके इलाके को सैनिटाइज नहीं किया गया है. जबकि दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो बीड़ा उठाया है, उसमें काफी हद तक कामयाबी मिलती दिख रही है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details